भारत का सहारा लेकर शोएब अख्तर ने गेंदबाज पर कसा तंज, ट्विटर पर चला वार-पलटवार का खेल

भारत का सहारा लेकर शोएब अख्तर ने गेंदबाज पर कसा तंज, ट्विटर पर चला वार-पलटवार का खेल

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टूटे हुए दिल की इमोजी के साथ सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं जाहिर की थी। हालांकि, शोएब के इस ट्वीट पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ऐसा जवाब दिया, जो अख्तर को चुभ गया।

दरअसल, शमी ने पाकिस्तान की हार के बाद शोएब को टैग करते लिखा था, सॉरी ब्रदर, इसे कर्मा कहते है। शमी के इस तंज पर अब शोएब ने पलटवार किया है। इसके लिए उन्होंने कॉमेटेटर हर्षा भोगले के एक ट्वीट का सहारा लिया। बता दें कि हर्षा भोगले ने टी20 विश्व कप के फाइनल मे हार के बावजूद पाकिस्तान की तारीफ की थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि पाकिस्तान को श्रेय दिया जाना चाहिए। 137 रन के लक्ष्य को कुछ टीम ही उस तरह से डिफेंड कर सकती थी। जैसा पाकिस्तान ने किया। बेस्ट बॉलिंग यूनिट। हर्षा के इसी ट्वीट का सहारा लेकर शोएब ने शमी पर पलटवार किया है।

शमी ने शोएब पर कसा था तंज

बता दें कि, शमी और शोएब के बीच इस ट्वीट वॉर की शुरुआत भारत के सेमीफाइनल मैच हारने के बाद शुरू हुई। बीते गुरुवार को जब टीम इंडिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हारी थी तो अख्तर ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को औसत बताया था। उन्होंने कहा था कि टीम इंडिया जीतने लायक ही नहीं थी। भारतीय गेंदबाज तभी अच्छा प्रदर्शन करते हैं, जब कंडीशन उनके लायक हों। ये बहुत औसत बॉलिंग यूनिट है। शमी ने शोएब के इसी कमेंट पर जवाब दिया था और उन्होंने इंग्लैंड को जीत के लिए बधाई भी दी थी।

Leave a comment