
नई दिल्ली: भारतीय खिलाड़ी फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20वाली सीरीज का मैच खेल रही है। जहां एक तरफ इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया।तो वहीं दूसरी तरफ बीसीसीआई की तरफ से भी इन खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं करने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई।ऐसे में अब रोहित और विराट कोहली को लेकर एक जानकारी सामने आ रही है कि इन दोनों खिलाड़ियों को इस महीने के आखिरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले t20सीरीज में भी नहीं चुना गया है।
बता दें कि बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि दुर्भाग्य से,न्यूजीलैंड के खिलाफ t20सीरीज के लिए उनके यानी कि रोहित शर्मा और विराट कोहली पर विचार नहीं किया जाएगा। यह ऐसा नहीं है कि उन्हें ड्रॉप कर दिया गया है। हमें लगता है कि अब वक्त आ गया है कि भविष्य के लिहाज से टीम तैयार की जाए। हालांकि अंतिम निर्णय सिलेक्टर्स ही लेंगे और वह इसका ऐलान करेंगे।
वहीं श्रीलंका के खिलाफ 3 t20 की सीरीज के बाद भारत को तीन वनडे भी खेलनी है।इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी और दोनों देशों के बीच पहले तीन वनडे खेले जाएंगे। इसके अलावा जनवरी के आखिरी में तीन टी-20 सीरीज भी होगी।इसके साथ ही रोहित और विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में तो खेलते नजर आएंगे लेकिन 27 जनवरी से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज में यह सीनियर खिलाड़ी नहीं दिखेंगे।
Leave a comment