IND Vs PAK: एक बार फिर होगी भारत और पाकिस्तान के बीच जंग, कब, कहां और कैसे?

IND Vs PAK : भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। उम्मीद है कि एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच खेला जा सकता है। पड़ोसी देशों की ये टीमें साल 2007 में क्रिकेट के मैदान में उतरी थीं। इतने लंबे अंतराल के बाद दोनों टीमों को मैदान में मुकाबला करते हुए देखना फैंस के लिए काफी दिलचस्प होगा। जानकारी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में IND Vs PAK टेस्ट मैच खेला जाएगा।
बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन मेलबर्न क्रिकेट क्लब के CEO स्टुअर्ट फॉक्स ने कहा कि उन्होंने विक्टोरिया सरकार के साथ मिलकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से न्यूट्रल वेन्यू पर भारत और पाकिस्तान का टेस्ट मैच कराने की बात की है। फॉक्स के इस बयान के बाद दोनों देशों के टेस्ट मुकाबले पर छाए धुंध के बादल छंटने के आसार हैं।
स्टुअर्ट फॉक्स ने आगे कहा, MCG पर दोनों देशों के बीच 3 टेस्ट मैच की सीरीज अच्छी रहेगी। व्यस्त शेड्यूल के बीच इसके लिए वक्त निकालना मुश्किल हो सकता है, जो कि मैं समझ सकता हूं कि एक बड़ा चैलेंज है। लेकिन, मुझे उम्मीद है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस प्रस्ताव को ICC के सामने रखेगा।
दिलचस्प होता है IND Vs PAK मुकाबला
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच इसी साल अक्टूबर में T-20 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला गया था।इस मैच में भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की थी। रिकॉर्ड 90,293 दर्शकों ने यह मैच देखा था। क्रिकेट में अगर भारत बनाम पाकिस्तान की बात आती है तो दोनों देशों के क्रिकेट फैंस पूरी उत्सुकता के साथ इस मुकाबले देखते हैं।
Leave a comment