
IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग के ऑक्शनको लेकर बड़ा अपडेट समाने आया है। इस बार आईपीएल की नीलामी भारत में नहीं अबू धाबी में होगी। इस पर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि इस बार आईपीएल की नीलामी दिसंबर के महीने में होने वाली है। इसका आयोजन अबू धाबी में किया जाएगा। बता दें कि तीसरी बार खिलाड़ियों के ऑक्शन का आयोजन देश से बाहर किया जाएगा। इससे पहले 2023 में दुबई और 2024 में जेद्दा में नीलामी का आयोजन किया गया था। सूत्रों के अनुसार, नीलामी की संभावित तारीखें 15 या 16 दिसंबर तय की जा रही हैं।
अधिकारी के मुताबिक, आगामी नीलामी के लिए अबू धाबी के नाम को अंतिम रूप दे दिया गया है। बता दें कि यह मिनी नीलामी होगी। क्योंकि पिछले वर्ष सऊदी अरब में मेगा ऑक्शन हो चुकी है। इस बार मिनी ऑक्शन बेहद खास माना जा रहा है। इस बार ऑक्शन में कई बड़े नाम शामिल हो सकते है। बता दें कि आईपीएल 2025 का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने नाम किया था। आरसीबी ने पहली बार खिताब पर कब्जा किया था।
कई बड़े खिलाड़ियों के ट्रेड होने की संभावना
आईपीएल की सभी 10 टीमों के फ्रेंचाइजियों को रिटेंशन के लिए 15 नवंबर तक का समय दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के कई बड़े खिलाडियों के ट्रेड होने की संभावना जताई जा रही है। जो रिटेंशन डेडलाइन से पहले या उसी दिन तक पूरा हो सकता है। इस बर सभी की निगाहें संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा पर होगी। चर्चा है कि दोनों खिलाड़ियों को लेकर सीएसके और आरआर में बात अंतिम स्टेज तक पहुंच गई है।
Leave a comment