
नई दिल्ली: हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है। इस दौरे पर पंड्या की अगुआई में टीम इंडिया को 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला टी20 बारिश की भेट चढ़ गया। वहीं दूसरा टी20 मैच रविवार को माउंट मॉन्गानुई के बे ओवल मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमें दूसरे टी20 के लिए तैयारियों में जुट गई है। टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन होंगे।
बता दें कि आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 22 टी20 मुकाबले खेले गए है। इस दौरान भारत ने 11 मैच जीते है जबकि न्यूजीलैंड के खाते में 9 जीत दर्ज है। दो मैच बेनतीजा रहे। भारतीय टीम न्यूजीलैंड में मेजबान टीम से 10 बार भिड़ी है जहां दोनों को 4-4 मैचों में जीत मिली है। दो मुकाबले टाई रहे जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया।
इनमें से चुनी जाएगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा
न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवॉन कॉनवे (टी20 विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन
Leave a comment