
नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप के धमाकेदार मुकाबले चल रहे है औऱ इस हफ्ते की टी20 रैंकिंग भी सामने आ गई है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई शानदार पारी के दम पर रैंकिंग में सुधार किया है। वहीं टीम के स्टार सूर्यकुमार यादव को हालिया बल्लेबाजी रैंकिग में नुकसान हुआ है। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान नंबर एक पर बने हुए है, जबकि न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे ने दीसरे नंबर पर जगह बनाई है।
बता दें कि आईसीसी की हर हफ्ते आने वाली रैंकिंग जारी कर दी गई है। भारत के दो बल्लेबाज टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहे है। सुपर 12 में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की नाबाद पारी का उनको जबरदस्त फायदा मिला है। 6 पायदान की छलांग लगाते हुए कोहली अब 15 से 9वें नंबर पर पहुंच गए है। नवंबर 2021 के बाद पहली कोहली टॉप 10 से बाहर हो गए गए थे। हालांकि इस साल फरवरी में उन्होंने वापसी कर ली थी लेकिन फिर से फिसल गए थे। सूर्यकुमार को एक पायदान का नुकसान हुआ है और वह दूसरे से फिसलकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए है।
आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग
1.मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान) 849
2. डेवोन कॉनवे (न्यूजीलैंड) 831
3. सूर्यकुमार यादव (भारत) 828
4. बाबर आजम (पाकिस्तान) 799
5. एडन मारक्रम (साउथ अफ्रीका) 762
6. डाविड मलान (इंग्लैंड) 754
7. एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) 681
8. पथुम निशांका (श्रीलंका) 658
9. विराट कोहली (भारत) 635
10. मोहम्मद वसीम (यूएई) 626
Leave a comment