
नई दिल्ली: पूरी दुनिया में कोरोना का कहर है.वहीं भारत में भी कोरोना का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 55 लाख के करीब पहुंच गया है. साथ ही अब तक कोरोना की चपेट में आकर 87882 लोगों की मौत हो चुकी है.
आपको बता दें कि, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में रिकवरी रेट 80% से अधिक है. वहीं महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 15,738 नए मामले सामने आए है. महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 12,24,380 पर पहुंच गई है.साथ ही 344 मरीजों की मौत के बाद महाराष्ट्र में अब तक जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 33,015 हो गई है.
वहीं देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो, दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 2,548 नए मामले सामने आए है. साथ ही राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2,49,259 तक पहुंच गई है. साथ ही हरियाणा में कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,177 पहुंच गया है. वहीं सोमवार को 1,818 नए मरीज मिलने के साथ ही हरियाणा में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1,13,075 हो गई है.
Leave a comment