Coronavirus Updates : देश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6 लाख के पार, 20 दिन में आए 3 लाख नए केस

Coronavirus Updates : देश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6 लाख के पार, 20 दिन में आए 3 लाख नए केस

नई दिल्ली:  पूरी दुनिया में कोरोना का कहर है. भारत में भी कोरोना दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6 लाख के पार हो गया है. देश में कुल मरीजों की संख्या 6 लाख 5 हजार 220 है, जिसमें 17 हजार 848 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 20 दिनों के अंदर ही 3 लाख से अधिक केस सामने आ चुके हैं.

आपको बता दें कि, देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले 20 दिनों के अंदर ही 3 लाख से अधिक केस सामने आ चुके हैं. वहीं देश में कुल मरीजों की संख्या 6 लाख 5 हजार 220 है. 12 जून को देश में कुल मरीजों की संख्या 3 लाख को पार कर गई थी और करीब 9 हजार लोगों की मौत हुई थी. महज 9 दिन बाद यानी 20 जून को मरीजों का आंकड़ा 4 लाख को पार कर गया है और करीब 13 हजार लोगों की मौत हो गई.

वहीं कोरोना के मामले में भारत अभी चौथे नंबर पर है. भारत से अधिक केस अमेरिका, ब्राजील और रूस में है. साथ ही जिस रफ्तार से भारत में केस बढ़ रहे हैं, उससे लगता है कि अगले दो से तीन दिनों में भारत, रूस को पीछे कर देगा. फिलहाल पूरी दुनिया में 1 करोड़ 8 लाख से अधिक कुल केस हैं, जिसमें 5 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं भारत में महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे अधिक कोरोना के केस है. जिसमें से काफी केस ठीक हो चुके है और काफी केस अभी एक्टिव है.

Leave a comment