
नई दिल्ली : पूरी दुनिया में कोरोना का कहर है. भारत में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 54,735 नए मामले सामने आए हैं और 853 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 17,50,723 हो गई है. जिनमें से 5,67,730 मामले एक्टिव हैं, 11,45,629 लोग ठीक हो चुके हैं.
आपको बता दें कि, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 17,50,723 हो गई है. जिनमें से 5,67,730 सक्रिय मामले हैं, 11,45,629 लोग ठीक हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 54,735 नए मामले सामने आए हैं और 853 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में अब तक कुल 15,316 लोग कोरोना से दम तोड़ चुके हैं. साथ ही 2,66,883 लोग ठीक हुए हैं. मुंबई में शनिवार तक एक लाख 15 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि इसमें से 87,906 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.
वहीं शनिवार को 24 घंटे के अंदर 45 लोगों की मौत हो गई जबकि 1047 नए मरीज सामने आए है. मुंबई में एक्टिव मरीजों की संख्या 20,731 है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक 1 अगस्त तक देशभर में 1,98,21,831 सैंपल की जांच की गई है. इसमें शनिवार को टेस्ट किए गए 4,63,172 सैंपल भी शामिल हैं. साथ ही अच्छी बात ये है कि, देश में अब तक 11,45,630 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है.
Leave a comment