Corona Virus In Bollywood: बॉलीवुड पर छाया कोरोना का कहर, बच्चन परिवार से लेकर टीवी कलाकार भी निकले कोरोना पॉजिटिव

Corona Virus In Bollywood:  बॉलीवुड पर छाया कोरोना का कहर, बच्चन परिवार से लेकर टीवी कलाकार भी निकले कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली:देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है कोरोना को 4महीने से भी ज्यादा का समय हो चुका है. लेकिन इसका प्रकोप कम होने का नाम ही नही ले रहा, देशभर में कोरोना वायरस के मामले आए दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी बीच अब बॉलीवुड पर भी कोरोना का प्रकोप शुरू हो गया है. लोगों को इस खतरनाक बीमारी के बारे में आगाह करने वाले अमिताभ बच्चन परिवार समेत कोरोना की चपेट में आ गए हैं. उनके अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री से और  भी केस आने शुरू हो गए हैं.

महानायक अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया और वे भी कोरोना पॉजिटिव निकले. इसके बाद बच्चन परिवार के बाकी सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट किया गया. इसमें एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं. बच्चन परिवार में बस जया बच्चन ही कोरोना निगेटिव पाई गईं.

बच्चन परिवार के बाद बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर के परिवार भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया. अनुपम खेर ने इस बात की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है.टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की फेम एक्टर पार्थ समथान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स की एग्जिक्यूटिव वाइज प्रसिडेंट तनुश्री दासगुप्ता भी कोरोना वायरस के चपेट में आ गई.

आपको बता दें की जबसे महानायक अमिताभ बच्चन को कोरोना पॉजिटिव निकला है तब से ही उनके फैंस लगातार उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं. जगह-जगह अमिताभ बच्चन के लिए पूजा पाठ भी किए जा  रहे हैं.

Leave a comment