WhatsApp पर फ्रेंड्स को कनेक्ट करना होगा और भी क्रिएटिव, कंपनी लेकर आई नया फीचर

Whatsapp: मेटा (Meta) स्वामित्व वाली मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (Whatsapp) एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आई है। कंपनी आए दिन अपने यूजर्स के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए नए-नए फीचर रोलआउट करती है। इस बार ये फीचर यूजर्स के वॉट्सऐप स्टेटस से जुड़ा हुआ है।
कंपनी के मुताबिक, इस नए फीचर की मदद से यूजर्स के लिए फ्रेंड्स और फैमली के साथ कनेक्ट करना ज्यादा आसान और ज्यादा क्रिएटिव होने वाला। साथ ही पर्सनल चैट्स और कॉल की तरह ही यूजर्स का वॉट्सऐप स्टेटस भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सिक्योर रहेगा।
अब प्राइवेटली शेयर होगा स्टेटस
इस फीचर के रोलऑउट होने के बाद यूजर्स बिना चिंता के स्टेटस को प्राइवेटली शेयर कर सकते हैं। इसके लिए यूजर को प्राइवेट ऑडियंस को सेलेक्ट करना होगा। साथ ही प्राइवेसी सेटिंग एडजस्ट करने का ऑप्शन भी होगा। इस फीचर की मदद से यूजर वॉयस स्टेटस को भी सेटल सकते हैं। यूजर 30 सेकंड्स तक के ऑडियो को रिकॉर्ड करके वॉट्सऐप स्टेटस में अपडेट कर सकते हैं।
इस फीचर को लेकर काफी वक़्त से वॉट्सऐप यूजर्स डिमांड कर रहे थे। वॉट्सऐप रिएक्शन फीचर को पिछले साल लॉन्च किया गया था। अब आप केवल सिंपल स्वाइप से रिस्पांड कर सकते हैं। 8 इमोजी रिएक्शन के अलावा लोगों को टेक्सट, वॉयस मैसेज, स्टिकर्स का भी ऑप्शन मिलेगा। साथ ही यूजर्स को नए स्टेटस के लिए प्रोफाइल रिंग भी मिलेगा।
मौजूदा समय में जब कोई यूजर स्टेटस पोस्ट करता है तो आपको उसकी प्रोफाइल पिक्चर में रिंग दिखाई देता है। साथ में स्टेटस लगाने पर लिंक का प्रीव्यू भी यूजर्स को दिखाई देता है। इससे यूजर का स्टेटस ज्यादा अच्छा दिखेगा। WhatsApp ने इन सभी अपडेट्स को ग्लोबली जारी कर दिया है। इसको सभी यूजर्स आने वाले कुछ समय में एक्सेस कर सकते हैं।
Leave a comment