“मुझे जवाब देने में खुशी होगी”, नाराजगी के कयासों के बीच थरूर की प्रतिक्रिया आई सामने

“मुझे जवाब देने में खुशी होगी”, नाराजगी के कयासों के बीच थरूर की प्रतिक्रिया आई सामने

Shashi Tharoor On Controversy: केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर इन दिनों काफी चर्चा में हैं। शशि थरुर और कांग्रेस संगठन के बीच नाराजगी को लेकर जमकर कयास लगाए जा रहे हैं। इन कयासों को हवा भी खुद शशि थरुर अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दे रहे हैं। इस बीच तमाम कयासों के बीच शशि थरुर की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी से किसी भी नाराजगी से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने शुक्रवार को एक बैठक बुलाई है। मैं बैठक में बाकी सभी के साथ उपस्थित रहूंगा। दरअसल, शशि थरुर की नाराजगी सामने आने के बाद राष्ट्रीय कांग्रेस नेतृत्व ने केरल यूनिट की बैठक बुलाई है। इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मौजूद रहेंगे।

शशि थरूर ने क्या कहा?

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "आप सभी ने पॉडकास्ट (इंडियन एक्सप्रेस मलयालम) सुना, विवाद किस बारे में था?मुझे अभी भी विवाद समझ में नहीं आया। अब जब आपने पूरा पॉडकास्ट सुन लिया है, तो क्या आप मुझे बता सकते हैं कि आपका प्रश्न क्या है, मुझे जवाब देने में खुशी होगी। यह एक पॉडकास्ट है, जीवन और खुशी की खोज के बारे में 45 मिनट की बातचीत है, इसमें किसी भी राजनीतिक विवाद के बारे में ज्यादा कुछ नहीं है। शुक्रवार को पार्टी की एक बैठक बुलाई गई है, मैं बाकी सभी के साथ वहां रहूंगा।"

केरल यूनिट में खटपट की खबर

केरल की कांग्रेस यूनिट में आतंरिक कलह की खबर है। शशि थरूर और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के बीच भी खटपट की खबरें आम हैं। ऐसे में शशि थरूर को लेकर विवाद इस महीने शुरु हुआ। दरअसल, शशि थरूर ने एक अंग्रेजी अखबार में लेख में मुख्यमंत्री पिनरई विजयन की लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) सरकार की आर्थिक नीतियों की तारीफ की थी। जो कांग्रेस के कई नेताओं को रास नहीं आया। इसके साथ ही पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे को लेकर भी थरूर ने पीएम की तारीफ की। जब थरूर के इस से विवाद शुरु हुआ तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने देश हित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात की तारीफ की थी, क्योंकि इससे कुछ सकारात्मक परिणाम निकले थे।

Leave a comment