
Sonia Gandhi Attack On PM Modi: कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को घेर लिया है। द हिंदू में लिखे एक आर्टिकल के मुताबिक, सोनिया गांधी ने NEET परीक्षा को लेकर कहा है कि “परीक्षा पर चर्चा करने वाले पीएम पेपर लीक पर चुप्पी साधे हुए हैं। इस परीक्षा ने देशभर के तमाम परिवारों को तबाह कर दिया है”।
बता दें कि सोनिया गांधी ने लोकसभा में इमरजेंसी पर मोदी सरकार के प्रस्ताव को लेकर भी जवाब दिया है। सोनिया ने कहा 1977 के चुनाव में लोगों ने इमरजेंसी पर अपना फैसला सुना दिया, जिस बेझिझक स्वीकार भी कर लिया गया। लेकिन तीन सालों के भीतर कांग्रेस को इतना बड़ा बुहमत मिला, जिसे पीएम मोदी की पार्टी अब तक हासिल नहीं कर पाई है। उन्होंने आगे कहा “इंडिया ब्लॉक पार्टियों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे टकराववादी रवैया नहीं चाहते हैं। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सहयोग की पेशकश की है. गठबंधन के घटक दलों के नेताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि वे संसद में सार्थक कामकाज और इसकी कार्यवाही के संचालन में निष्पक्षता चाहते हैं।
पीएम के लिए सोनिया के बोल
गौरतलब है कि सोनिया का ये भी कहना है कि “ डिप्टी स्पीकर पद को लेकर विपक्ष की मांग को मंजूर नहीं किया गया है। पीएम, उनकी पर्टी द्वारा इमरजेंसी को खोद कर निकाल गया। इसमें स्पीकर भी शामिल थे, जिस पद को तटस्थता के लिए जाना जाता है। इन सब से आपसी सम्मान और एकसाथ की एक नई शुरूआत की उम्मीदें धुल गई हैं”। इसके अलावा ये भी कहा कि “प्रधानमंत्री ऐसे कह रहे हैं जैसे कि कुछ भी नहीं बदला है। वह आम सहमति के मूल्य का उपदेश देते हैं, लेकिन टकराव को महत्व देना जारी रखते हैं।''
Leave a comment