
Vote Chori News: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार, 24 अगस्त को पीएम, सीएम और मंत्रियों को हटाने वाले बिल को लेकर केंद्र सरकार को निशाना बनाया। उन्होंने आरोप लगाया कि वोट चोरी के बाद बीजेपी अब सत्ता चोरी में लगी हुई है। बीजेपी 30 दिनों के भीतर विपक्षी सरकारों को गिराने और गिरफ्तारी को हथियार बनाकर लोकतंत्र को अस्थिर करने के लिए विधेयक ला रही है। इंदिरा भवन में हरियाणा और मध्य प्रदेश के जिला कांग्रेस समितियों के जिला अध्यक्षों की बैठक में खरगे ने दावा किया कि ये विधेयक नागरिकों से उनकी चुनी हुई सरकार बनाने या हटाने का अधिकार छीन लेते हैं और ये शक्ति ईडी-सीबीआई जैसी संस्थाओं को दे देते हैं।
खरगे ने मंत्रियों से कही ये बात
खरगे ने जिला कांग्रेस प्रमुखों को बूथ और मंडल समितियों के गठन में विशेष सावधानी बरतने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इन समितियों के लोग पार्टी के प्रति वफादार हों और कांग्रेस की विचारधारा से परेशान न हों। जिला अध्यक्ष अपने अधीन ब्लॉक समिति बनाता है। वह मंडल और बूथ समितियां बनाता है। जब आप ये समितियां बनाते हैं, तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि ये सभी लोग पार्टी के प्रति वफादार और मेहनती हों।
उन्होंने आगे कहा कि हमें ऐसे लोगों की जरूरत है कि अगर कोई उन्हें लालच भी दे तो भी उनकी निष्ठा कांग्रेस के प्रति बनी रहनी चाहिए। कांग्रेस ने अपने मजबूत संगठन के कारण लंबे समय तक देश पर शासन किया और मंत्रियों के लिए यह जरूरी है कि वे जब भी किसी जिले में जाएं तो सबसे पहले जिला अध्यक्ष से बात करें।
बीजेपी को लगा सुप्रीम कोर्ट से झटका- कांग्रेस अध्यक्ष
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हाल ही में राहुल गांधी ने एक विस्तृत प्रस्तुति दी थी कि किस तरह कर्नाटक की महादेवपुरा सीट पर एक साजिश के तहत राजनीतिक तरीके से वोट चुराए गए। हमें यह सब छह महीने के शोध के बाद पता चला। चुनाव आयोग ने पहले तो कोई जवाब नहीं दिया। अब पूरा देश इसे समझ रहा है। बिहार में एसआईआर पर बीजेपी सरकार और चुनाव आयोग के बयान को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है।
Leave a comment