शेयर बाजार में गिरावट से भड़के राहुल गांधी, पीएम मोदी पर साधा निशाना

शेयर बाजार में गिरावट से भड़के राहुल गांधी, पीएम मोदी पर साधा निशाना

Rahul Gandhi on US Tariff: कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने शेयर बाजार में आई भारी गिरावट के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का नाम लेकर एक पोस्ट किया। राहुल गाधी ने सोमवार, सात अप्रैल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। राहुल गांधी ने पोस्ट में कहा, 'डॉनल्ड ट्रंप ने लोगों के भ्रम का पर्दाफाश कर दिया। अब हम लोगों को वास्तविकता का सामना करना पड़ेगा। पीएम मोदी कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं। भारत को अपने आर्थिक भविष्य के लिए सिर्फ लचीली और उत्पादन आधारित अर्थव्यवस्था बनाने का ही एकमात्र विकल्प बचा है जो सभी भारतीय नागरिकों के लिए लाभकारी हो।'  राहुल गांधी ने भारत के आर्थिक भविष्य के लिए उपयोगी और जरूरी कदम उठाने जाने की जरुरत पर भी जोर दिया है। 
 
राहुल गांधी ने की थी भविष्यवाणी
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के पटना में सम्मेलन को संबोधित करते हुए भी अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ का जिक्र किया था साथ ही शेयर मार्केट में आई गिरावट की भी बात कही थी। अहम ये है कि अमेरिका की टैरिफ नीति पर राहुल ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि इससे भारतीय उद्योगों को बड़ा झटका लगेगा और अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भी ये एक नकारात्मक रूप से प्रभावी साबित होगा। 
 
जयराम रमेश ने भी साधा निशाना
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके भी शेयर बाजार में आई गिरावट का जिक्र किया था और पीएम मोदी समेत अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पर निशाना साधा था। जयराम रमेश ने कहा, 'इसमे कोई शक नहीं है कि पीएम मोदी और ट्रंप एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं। दोनों ही नेता अपनी अर्थव्यवस्थाओं को खुद ही नुकसान पहुंचाने के लिए माहिर हैं।' 
 

Leave a comment