
Congress Leader, Kumari Selja: हरियाणा की 90 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। सुबह से ही बूथों पर लंबी लाइनें देखने को मिल रही है। वहीं, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा ने भी हिसार के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। हरियाणा के विधानसभी चुनाव को देखते हुए उन्होंने विश्वास जताया कि कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है।
पोलिंग बूथ से बाहर आने के बाद कुमारी सैलजा ने मीडिया से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री का फैसला आलाकमान करेगा। कांग्रेस आलाकमान का निर्णय ही अंतिम होगा।
BJPमें शामिल होने के ऑफर पर बोली सैलजा
आपको बता दें, कुमारी सैलजा को हरियाणा के पूर्व सीएम और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया गया था। इस ऑफर पर उन्होंने कहा, 'बीजेपी मेरा स्वागत इसलिए करना चाहती है, क्योंकि वह हरियाणा में बहुत कमजोर है। वह मजबूत नेताओं को अपने साथ लाने के लिए कुछ भी करेगी।'
कुमारी सैलजा ने आगे कहा कि यह चुनाव हरियाणा की किस्मत बदलने वाला होगा। जनता की ओर से यह संकेत मिल रहे है कि कांग्रेस की ही सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रति मेरी प्रतिबद्धता कभी सवालों के घेरे में नहीं रही। मुझे विश्वास है कि आलाकमान पार्टी के लिए मेरे काम को कभी नजरअंदाज करेगा।
Leave a comment