‘कांग्रेस धन की ताकत का नहीं’, पार्टी के खाते पर फ्रीज हटने पर बोले राहुल गांधी

‘कांग्रेस धन की ताकत का नहीं’, पार्टी के खाते पर फ्रीज हटने पर बोले राहुल गांधी

Congress: कांग्रेस के लिए बड़ी राहत की खबर आई। जब कांग्रेस और युवा कांग्रेस के खातों पर लगी रोक हटा ली गई। पार्टी ने इस मामले पर इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल (ITAT) के सामने अपील भी दाखिल की थी। वहीं ट्रिब्यूनल से पार्टी को राहत मिली है। पार्टी नेता अजय माकन ने सुबह में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान  आरोप लगाया था कि पार्टी के खाते फ्रीज कर दिए गए हैं। वहीं फ्रीज हटने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा है।

राहुल गांधी ने बोला हमला

सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने कहा,"डरो मत नरेंद्र मोदी जी, कांग्रेस धन की ताकत का नहीं, जन की ताकत का नाम है। तानाशाही के आगे न झुके हैं और न झुकेंगे। भारत के लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर कांग्रेस कार्यकर्ता जी जान से लड़ेगा।"

कांग्रेस ने किया था दावा

 वहीं इससे पहले कांग्रेस ने दावा किया था कि लोकसभा चुनाव की घोषणा से कुछ दिनों पहले साल 2018-19 के आयकर रिटर्न को आधार बनाकर उसके कई बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया और इसके साथ ही उनसे 210 करोड़ रुपये की रिकवरी की मांग की गई है। पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने यह भी दावा किया कि पार्टी की युवा इकाई भारतीय युवा कांग्रेस के खातों पर भी रोक लगाई गई है।

Leave a comment