नई दिल्ली: भारत में 5G की लॉन्चिंग हो चुकी है लेकिन कुछ कंपनियों में ये सर्विस काम नहीं कर रही है। बता दें कि आईफोन और सेंमसेग फोन्स में 5G का नेकवर्क नहीं आ रहा है जिसकी वजह से यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इसपर बीते दिन एक बैठक की गई जिसमें कई बातों पर फैसला लिया गया है। साथ ही बैठक में कहा गया है कि 10 हजार से ऊपर मिलने वाले फोन्स में अब 5G ही मिलेगा।
अब मिलेंग 5Gसर्विस वाले फोन
दरअसल बीते दिन(बुधवार,12 अक्टूबर) हैंडसेट निर्माता कंपनियों के प्रतिनिधियों की अधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिसमें कंपनियों ने कहा कि 10 हजार रुपये से ऊपर के 4G फोन्स का प्रोडक्शन धीरे-धीरे घटा जाएंगा। यानी कि 4G फोन धीरे-धीरे 5G पर शिफ्ट हो जाएंगा। खासकर 10 हजार रुपये से ऊपर के बजट में आने वाले फेन्स में 5G की सर्विस दी जाएंगी। यानी आने वाले दिनों में हमें 10 हजार रुपये से ऊपर के बजट में सिर्फ 5G स्मार्टफोन ही मिलेंगे।
ऐपल फोन में नहीं आ रहा 5G
फिलहाल ऐपल और सैमसंग फोन में 5Gकी नेटवर्क नहीं रहा है। वहीं इस बारे में ऐपल कंपनी की ओर से कहा जा रहा है कि हम अपने कैरियर पार्टनर्स के साथ भारत में काम कर रहे हैं, जिससे 5G एक्सपीरियंस को जल्द से जल्द iPhone पर लाया जा सके। 5G को एक सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए इनेबल किया जाएगा और ये दिसंबर तक रोलआउट किया जाएगा।' भारत में फिलहाल iPhone 12, iPhone 13, iPhone SE 3और iPhone 14सीरीज 5G सपोर्ट के साथ आती है। ऐपल इन फोन्स में 5G इनेबल करने के लिए टेस्टिंग कर रहा है। कंपनी इन मॉडल्स पर 5G एक्सपीरियंस टेस्ट करने के बाद इस साल दिसंबर तक इसका अपडेट जारी करेगी।
Leave a comment