Ayodhya Deepotsav: अयोध्या का दीपोत्सव देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व भर में फेमस है। इस त्योहार को लेकर विश्व रिकॉर्ड बनने का सिलसिला शुरू हो चुका है। शनिवार, 18 अक्टूबर को सरयू नदी के किनारे आयोजित सरयू आरती में 21,000 से ज्यादा लोगों ने एक साथ हिस्सा लेकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अधिकारी निश्चल बरोट ने बताया कि इस आयोजन में प्रतिभागियों की गिनती क्यूआर कोड स्कैनिंग के माध्यम से की गई। जिसमें 2,100 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया, जो पिछले 1,774 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इस रिकॉर्ड की आधिकारिक घोषणा रविवार, 19 अक्टूबर को सीएम योगी के सामने मंच पर की जाएगी।
विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी
रविवार को अयोध्या में नौवें दीपोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 29 लाख दीये जलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है। राम की पैड़ी पर 56 घाटों पर 30,000 स्वयंसेवकों ने 29 लाख दीये सजा दिए हैं। वहीं गिनीज बुक की टीम ने ड्रोन की मदद से इन दीयों की गिनती पूरी कर ली है। इस आयोजन में 26 लाख 11 हजार 101 दीये जलाकर पिछला रिकॉर्ड तोड़ा जाएगा।
दुल्हन की तरह सजी अयोध्या
दीपोत्सव की तैयारियों में स्वयंसेवकों का उत्साह देखने को मिल रहा है। रविवार सुबह से दीयों में तेल और बाती डालने का काम शुरू हो चुका है। इस भव्य आयोजन के लिए अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा चुका है। ये दीपोत्सव न केवल आध्यात्मिक उत्साह बल्कि विश्व स्तर पर अयोध्या की पहचान बनाना है।
Leave a comment