बेटे की तस्वीरों को लेकर सवालों में घिरी कॉमेडी क्वीन भारती सिंह, जानें क्या है पूरा मामला

बेटे की तस्वीरों को लेकर सवालों में घिरी कॉमेडी क्वीन भारती सिंह, जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह लोगों के चेहरों पर मिनटों में मुस्कान ले आती है। वैसे तो मशहूर कॉमेडियन भारती और उनके पति कुछ महीने पहले ही माता-पिता बने है और अकसर ऐसा देखा गया है कि भारती अपने बेटे लक्ष्य की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है, लेकिन इस बार भारती के फैंस ने उन्हें लक्ष्य के फोटो को लेकर ट्रोल कर दिया है।

बता दें कि हाल ही में भारती सिंह ने अपने बेटे लक्ष्य की तस्वीरों को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है जिसमें उन्होंने अपने गोला को सफेद रंग के कपड़ों में लपेटा हुआ है। इन तस्वीरों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। दरअसल इस तस्वीर में लक्ष्य के बगल में एक हुक्का रखा साफ नजर आ रहा है और इस ही हुक्के को देखकर फैंस भड़क उठे है। वैसे तो लक्ष्य के हर फोटो को फैंस का प्यार जरूर मिलता है लेकिन इस बार भारती के गोला की तस्वीरों को देखकर फैंस नाराज़ हो गए है। लक्ष्य की इस तस्वीर को देखकर एक यूजर ने कहा बच्चा तो बहुत प्यारा लग रहा है लेकिन हुक्का स्वास्थय के लिए बेहद खतरनाक होता है। इस तस्वीर पर दूसरे यूजर ने लिखा कि बाकि सब तो ठीक है पर यह हुक्का किस खुशी में रखा हुआ है।

इसके अलावा बाकी यूजर्स ने भी हुक्के को लेकर सवाल खड़े कर दिए है। हालांकि इस फोटोशूट के लिए इस्तेमाल किया हुआ हुक्का असली नहीं बल्कि नकली था। बता दें कि इस से पहले भी भारती ने अपने बेटे का फोटोशूट करवाया हुआ है जिसमें लक्ष्य काफी प्यारा लग रहा था। वहीं भारती ने लक्ष्य का हैरी पॉटर लुक में भी फोटोशूट करवाया था,जिसे लोगों ने अपना बेहिसाब प्यार दिया था।

Leave a comment