
नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा को कौन नहीं जानता। कपिल का पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’का हर कोई दिवाना है। उनके बोलने का अंदाज किसी को भी हंसने पर मजबूर कर देता है। हाल ही में वो विदेशी दौरे पर गए हुआ है,वहीं खबरें सामने आई है कि कपिल मुश्किलों में फंस गए है। बता दें कि कपिल के खिलाफ विदेशी में एक केस दर्ज किया गया है।
दरअसल, कपिल शर्मा 2015 में अमेरिका के दौरे पर गए थे जहां उन्हें 6 शो करने थे, लेकिन 5 ही शो किए है। साई यूएसए इंक बताया कि कपिल को 6 शोज के लिए भुगतान किया गया था, लेकिन उन्होंने उनमें से केवल 5 में ही परफॉर्म किया। बाद में कॉमेडियन ने कहा था कि वह नुकसान की भरपाई करेंगे लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। जिसके बाद कपिल ने अब तक परफॉर्म भी नहीं किया और ना कोई रिप्लाई दिया है। मामला साई यूएसए इंक द्वारा न्यूयॉर्क की एक अदालत में दर्ज करवाया गया है। है।
फिलहाल, शोज के लिए कपिल अपनी टीम के साथ नॉर्थ अमेरिका के दौरे पर हैं। कपिल अब तक सुमोना चक्रवर्ती, राजीव ठाकुर, कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर और कृष्णा अभिषेक के साथ वैंकूवर और टोरंटो में परफॉर्म कर चुके हैं। कपिल अपने फैंस को अपने दौरे की झलकियां देते हुए इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहे हैं। हाल ही में, उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपनी इंग्लिश बोलने की स्किल दिखाई और मजाक में कहा कि उनकी टीम के मेंबर्स को यह लैंग्वेज नहीं आती है। कपिल ने वीडियो को कैप्शन के साथ पोस्ट किया, ‘टूर मच इंग्लिश इन।
हालांकि अभी तक कपिल शर्मा का इस पूरे मामले पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। बता दें कपिल और उनरी टीम ने हाल ही में Vancouver में अपना शो किया था। जहां उन्हें देखने के लिए लाखों लोग पहुंचे थे। इस दौरान कॉमेडियन के साथ कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर, चंदन, कीकू शारदा और सुमोना चक्रवर्ती भी मौजूद थे।
Leave a comment