अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में हो सकती है ‘’कॉमेडियन’’भारती सिंह की डिलीवरी

अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में हो सकती है ‘’कॉमेडियन’’भारती सिंह की डिलीवरी

नई दिल्ली :कॉमेडियन भारती सिंह प्रेग्नेंट है और वह जल्द ही अपने  पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं ।  भारती सिंह अपनी प्रेगनेंसी को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड भी है । सोशल मीडिया पर उनके बेबी बम की तस्वीरें भी काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं। लेकिन इसी बीच कुछ लोग अफवाह उड़ा रहे हैं कि भारती ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है और यह फर्जी खबर काफी ज्यादा वायरल भी हो रही हैं ।

इस बीच भारती सिंह ने इन खबरों को फेक बताते हुए कहा , कि मुझे बधाई देने के लिए करीबियों के फोन और मैसेज आ रहे हैं। न्यूज आ रही हैं  कि मैंने बेबी गर्ल को जन्म दिया है, लेकिन ये सच नहीं है। मैं खतरा -खतरा के सेट पर हूं। अभी 15-20 मिनट का ब्रेक हुआ तो मैंने लाइव आने का फैसला किया,ये बताने के लिए कि मैं अभी भी काम कर रही हूं।'भारती ने यह भी कहा कि ‘’मुझे डर लग रहा है’’मेरी डिलीवरी की डेट काफी पास है।

बता दें कि भारती प्रेग्रेंसी के दौरान लगातार काम कर रही हैं वह एक रिएलिटी शो  ‘’हुनरबाज’’ भी होस्ट कर रही हैं । इस दौरान वो पपारजी से भी लगातार हंसी- मजाक करती रहती हैं । आपको बता दें कि,  अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में कभी भी बच्चे की डिलीबरी हो सकती हैं। साथ ही, भारती सिंह के फैंस को उनके डिलीवरी का बेसब्री से इंतजार हैं ।  

Leave a comment