CM Yogi Meeting On UP Film City : यूपी में होगा फिल्म सिटी का निर्माण, आज सीएम योगी करेंगे कई बड़ी हस्तियों के साथ बैठक

CM Yogi Meeting On UP Film City : यूपी में होगा फिल्म सिटी का निर्माण, आज सीएम योगी करेंगे कई बड़ी हस्तियों के साथ बैठक

नई दिल्ली :  एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्मी दुनिया जैसे तूफान सा आ गया हो. वहीं अब यूपी में फिल्म सिटी बनाने की योजना बनाई जा रही है. जिसके चलते आज मंगलवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बॉलीवुड के तमाम अहम चेहरों और फिल्म प्रोड्यूसरों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे.

आपको बता दें कि, जबसे यूपी में फिल्म सिटी निर्माण का एलान किया गया है तब से ही बॉलीवुड के कई बड़े सितारे और प्रोड्यूसर सीएम योगी से मिलने को बेताब हैं. बता दें कि फिल्म सिटी निर्माण के एलान के बाद से राजनीतिक हलकों से लेकर फिल्म जगत में इसकी चर्चा है. साथ ही गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने योगी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया था.

वहीं बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रणौत ने भी योगी सरकार के इस फैसले की तारीफ की थी और कहा कि, हॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री की तरह हमारे यहां पर भी एक इंडस्ट्री और कई फिल्म सिटी होनी चाहिए. यह एक शानदार फैसला है. वहीं इसके बाद बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर भी लखनऊ आए और उन्होनें सीएम योगी से मुलाकात की. साथ ही बताया ये भी जा रहा है कि, यूपी में फिल्म सिटी का निर्माण नोएडा, ग्रेटर नोएडा या यमुना एक्सप्रेस वे के इलाके में हो सकता है.

Leave a comment