
Politics News: मध्य प्रदेश के इंदौर में स्वतंत्रता दिवस के पहले बुधवार को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इसमें सीएम मोहन यादव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। ये यात्रा राजवाड़ा से गांधी हॉल तक के लिए निकाली गई। इस दौरान सीएम मोहन ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर राष्ट्रीय हित के खिलाफ राजनीति करने का आरोप लगाया। सीएम मोहन यादव ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों ने साहस और वीरता दिखाई और पाकिस्तान को धूल चटाया। ये सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुआ।
राहुल गांधी पर लगाया आरोप
सीएम यादव ने आगे कहा कि अभी पूरे देश में देशभक्ति का माहौल है। दूसरी ओर राहुल गांधी वोट बैंक की राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। वह लगातार भारत के लोकतंत्र के स्तंभों जैसे सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग और सशस्त्र बलों पर अपमानजनक टिप्पणियां कर रहे हैं। जब वह ऐसा करते हैं तो हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में मिठाइयां बांटी जाती हैं।
राहुल को कहा लोकतंत्र का खतरा
सीएम मोहन यादव ने राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोपों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राहुल को अगर आपत्ति थी तो चुनाव आयोग में हलफनामा दर्ज करना चाहिए था, न कि सड़क पर हंगामा चाहिए था। उन्होंने ये भी कहा कि इससे पहले भी राहुल ने चौकीदार चोर है के नारे के इस्तेमाल कर भ्रम पैदा करने की कोशिश की थी। लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी। केवल संविधान की किताब दिखाना पर्याप्त नहीं है। उसके मूल भावना के अनुसार व्यवहार भी करना होगा। वह लोकतंत्र के लिए खतरा हैं।
Leave a comment