CM Manohar Lal Announce Reject: टोहाना बस स्टैंड बनाने की घोषणा रिजेक्ट, अधिकारियों के साथ बैठक शुरू

CM Manohar Lal Announce Reject: टोहाना बस स्टैंड बनाने की घोषणा रिजेक्ट, अधिकारियों के साथ बैठक शुरू

www.khabarfast.com

बस स्टैंड बनाने की घोषणा रिजेक्ट                                    

सीएम ने घोषणा को किया रिजेक्ट

साढ़े पांच साल पहले सीएम ने की थी घोषणा

विधायक कर रहे अधिकारियों के साथ बैठक

टोहानाटोहाना में नया बस स्टैंड बनाने की घोषणा को रिजेक्ट कर दिया गया है. प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल ने इसे रिजेक्ट कर किया है. जिसके बाद स्थानीय विधायक देवेन्द्र बबली ने अधिकारियों की मीटिंग बुलाई है. बताया जा रहा है कि 5 साल तक बस स्टैंड के लिए चिन्हित की गई जमीन को शासन के पास भेजा गया था. अब जमीन का मालिक जमीन की कीमत ज्यादा मांग रहा है. सीएम मनोहर लाल ने बस स्टैंड के लिए फिर से प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए है.   

सोमवार को सीएम मनोहर लाल ने बस स्टैंड बनाने की घोषणा को रिजेक्ट किया है. यह घोषणा सीएम मनोहर लाल ने साढ़े पांच साल की थी. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बस स्टैंड बनाने के लिए जो भूमि अधिग्रहित की गई थी. अब उसके मालिक से दोबारा बात की जा रही है. वहीं, विधायक देवेन्द्र बबली का कहना है कि टोहाना में बस स्टैंड जरूर बनेगा और इसी सरकार में बनेगा. जगह को लेकर दोबारा से एप्लीकेशंस मांगी गई है, साढ़े 5साल पहले पिछले सरकार के कार्यकाल में सीएम के तौर पर पहली बार फतेहाबाद में पहुंचे थे, तब सीएम ने पहली घोषणा टोहाना में बस स्टेंड बनाने की ही की थी. 

वहीं, रोडवेज विभाग के जीएम कृष्ण कुमार ने विधायक देवेंद्र बबली के साथ इस पूरे प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा की और बस स्टैंड की प्रस्तावित जगह और नई जगह का दौरा किया. बस स्टैंड बनाने की सीएम मनोहर लाल की इस पहली घोषणा को खटाई में पड़ने से रोकने को लेकर विभाग हाथ पांव मारने में लगा हुआ है. विधायका देवेंद्र सिंह बबली ने दावा किया है कि टोहाना में नया बस स्टैंड जरूर बनेगा और जल्द से जल्द बनेगा. देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि मुझे सीएम मनोहर लाल पर पूरा भरोसा है और वे इस मामले में जरूर संज्ञान लेंगे और टोहाना वासियों को नया बस स्टैंड जरूर उपलब्ध होगा.

Leave a comment