इंग्लिश शब्द सुनते चढ़ा सीजीआई चंद्रचूड़ का पारा, बोले- ये कॉफी की दुकान नहीं हैं

CJI DY Chandrachud: सुप्रीम कोर्ट एक मामले की सुनवाई चल रही थी। इस दौरान शब्दों के चयन को लेकर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ बिफड़ पड़े। उन्होंने एक वकील को शब्दों के चयन को लेकर जमकर फटकार लगाई। बता दें कि वकील ने एक दलील के बाद अनौपचारिक हां 'Yeah' का इस्तेमाल किया। जिसपर सीजेआई नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि उन्हें इस Yeah से एलर्जी है। उन्होंने वकील को यह भी याद दिलाया कि वह कोर्ट रूम में हैं, न कि किसी कॉफी की दुकान नहीं है।
पूर्व सीजेआई खिलाफ लगाई याचिका
लाइव लॉ के मुताबिक सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ ने आज एक याचिकाकर्ता द्वारा उन्हें राहत न देने के लिए एक न्यायाधीश के खिलाफ आंतरिक जांच की मांग पर आपत्ति जताई। दरअसल, वकील एक याचिका का उल्लेख कर उसने भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को प्रतिवादी के रूप में जोड़ा था। उसने राहत न देने के लिए न्यायाधीश के खिलाफ आंतरिक जांच की मांग की थी।
सीजीई चंद्रचूड़ को आया गुस्सा
याचिकाकर्ता की तरफ से दलील देते हुए वकील ने कहा कि हां तत्कालीन सीजेआई रंजन गोगोई ने मुझे क्यूरेटिव दाखिल करने के लिए कहा था। हां सुनते ही चीफ जस्टिस को गुस्सा आ गया। उन्होंने वकील की बात बीच में काटते हुए कहा कि यह कोई कॉफी शॉप नहीं है यहां yeah का इस्तेमाल न करें। वकील ने आगे कहा कि न्यायमूर्ति गोगोई ने एक अवैध बयान के आधार पर उनकी सेवा समाप्ति को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया था। साथ ही फैसले में "कानून की गंभीर त्रुटियां" थीं। इस पर मुख्य न्यायाधीश ने आगे कहा कि सही हो या गलत, सर्वोच्च न्यायालय का अंतिम फैसला आ चुका है। आपकी पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी गई है। अब आपको क्यूरेटिव दाखिल करना होगा, लेकिन आप आप क्यूरेटिव दाखिल नहीं करना चाहते हैं।
Leave a comment