पूर्व सीएम से हजार गुना बेहतर मुख्यमंत्री आतिशी..., LG के एक बयान ने मचाया सियासी बवाल

पूर्व सीएम से हजार गुना बेहतर मुख्यमंत्री आतिशी..., LG के एक बयान ने मचाया सियासी बवाल

Delhi CM Atishi Latest News: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बयान ने राजनीति गलियारों में हलचल मचा दी है। दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल में जहां हमेशा करवाहट देखने को मिलती है, वहीं शुक्रवार को उपराज्यपाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की तारीफ करके कई सवाल पैदा कर दिए हैं। उन्होंने आतिशी को अरविंद केजरीवाल से 1000 गुणा ज्यादा अच्छा सीएम बताया। उपराज्यपाल ने ये बातें आतिशी के सामने इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा।

एलजी वीके सक्सेना इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय के 7वें दीक्षांत समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री एक महिला हैं। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वह अपनी पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री से हजार गुना बेहतर हैं।" गौर करने वाली बात ये है कि इस समारोह में एलजी के साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भी मौजूद थीं।एलजी ने सीधे तौर पर अरविंद केजरीवाल का तो नाम नहीं लिया लेकिन उनकी इशारा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम केजरीवाल की तरफ ही था। केजरीवाल सरकार के दौरान एलजी का मुख्यमंत्री से मतभेद किसी से छिपी हुई बात नहीं है और कई मुद्दों पर टकराव भी हुआ था। 

एलजी ने छात्राओं से कही ये बात

अपने संबोधन में सक्सेना ने छात्राओं से कहा कि जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते हैं, आपके सामने चार मार्गदर्शक बातें होती हैं। पहला है स्वयं के प्रति आपकी जिम्मेदारी, दूसरा है अपने माता-पिता और परिवार के प्रति आपकी जिम्मेदारी, जबकि तीसरा है समाज और राष्ट्र निर्माण के प्रति जिम्मेदारी। एलजी ने कहा कि चौथी जिम्मेदारी यह है कि आप स्वयं को एक ऐसी महिला के रूप में साबित करें, जिसने लिंग भेदभाव की दीवार को तोड़ा और सभी क्षेत्रों में दूसरों के बराबर खड़ी हुई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आतिशी ने भी छात्राओं को संबोधित किया।

 

Leave a comment