Chhattisgarh: कांकेर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, टॉप कमांडर समेत 18 नक्सली ढेर

Chhattisgarh: कांकेर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, टॉप कमांडर समेत 18 नक्सली ढेर

Kanker Encounter:नक्सलियों से मुठभेड़ में सुरक्षा बल के तीन जवान घायल हो गये। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के छोटाबेठिया थाना क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बल के तीन जवान घायल हो गये। उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक संयुक्त टीम को छोटाबेठिया इलाके में नक्सल विरोधी अभियान पर भेजा गया था। टीम जब इलाके में थी तो नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें दो जवान घायल हो गये।

नक्सलियों का टॉप कमांडर मारा गया

बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में नक्सलियों का टॉप कमांडर के साथ 18 नक्सली भी मारे गए है। मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। सुरक्षा बलों ने मौके से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं।

19 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान

सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ ऐसे वक्त हुई है जब तीन दिन बाद वहां पहले चरण का मतदान होना है। छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण में 19 अप्रैल को एकमात्र लोकसभा सीट बस्तर पर मतदान होना है। इसके बाद दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में होगा। जबकि तीसरे और आखिरी चरण का मतदान 7 मई को राज्य के सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में होगा। छत्तीसगढ़ में कुल 11 लोकसभा सीटें हैं।

Leave a comment