Chhattisgarh Encounter: सुकमा और दंतेवाड़ा में सुरक्षबलों को मिली बड़ी सफलता, 16 नक्सली ढेर

Chhattisgarh Encounter: सुकमा और दंतेवाड़ा में सुरक्षबलों को मिली बड़ी सफलता, 16 नक्सली ढेर

Chhattisgarh Encounterछत्तीसगढ़ में एक बार फिर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुकमा और दंतेवाड़ा में सुरक्षबलों और नक्सलियों बीच मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में सुरक्षबलों ने 16 नक्सली को ढेर कर दिया। इसके बाद इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन और मुठभेड़ जारी है।   

SP सुकमा किरण चव्हाणके मुताबिक, सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर उपमपल्ली केरलापाल इलाके के जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 16नक्सली मारे गए। मुठभेड़ अभी भी जारी है। जानकारी के अनुसार, इस मुठेभड़ में दो जवानों को मामूली रूप से चोट लगी है। बताया जा रहा है कि सुबह के समय यह मुठभेड़ केरलापाल थाना क्षेत्र के एक जंगल में हुई, जहां सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।

20 मार्च को भी हुआ एनकाउंटर

इससे पहले बीजापुर और दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। दो अलग-अलग जगहों पर पुलिस ने एनकाउंटर में 22 नक्सलियों को मार दिया है। इस दौरान एक जवान भी शहीद हो गया है। इसके साथ ही पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है। मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया। सुरक्षाबलों ने उसे अपने कब्जे में लिया है। 

Leave a comment