“मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया”, कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह

“मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया”, कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह

Amit Shah: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले चरण में भूपेश कक्का साफ हो गए हैं। पहले चरण ने ही ये तय कर दिया है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। अब तो सट्टा लगाने वाले सट्टेबाज भी कह रहे हैं कि सट्टेबाज भूपेश कक्का की सरकार प्रदेश से जा रही है।

छत्तीसगढ़ में अमित शाह की जनसभा

उन्होंने कहा कि भूपेश कक्का के राज में आए दिन माताओं-बहनों के साथ अत्याचार होता है। जांजगीर चांपा जिले में 65 वर्ष की एक महिला को निर्भया कांड की तरह अपमानित किया गया। मैं पूछना चाहता हूं कि माताओं-बहनों और बेटियों के सम्मान के प्रति राज्य सरकार की कोई जिम्मेदारी है कि नहीं है?

कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह

 अमित शाह ने कहा कि ये छत्तीसगढ़, भगवान राम का ननिहाल है और आपका भांजा 550 साल बाद अपने स्थान पर फिर से बैठने जा रहा है। कांग्रेस ने 70 साल तक राम मंदिर को अटकाया, लटकाया और भटकाया। मोदी जी ने अयोध्या में श्री राम मंदिर का शिलान्यास भी किया और 22 जनवरी, 2024 को प्राण प्रतिष्ठा भी करने जा रहे हैं।

अमित शाह ने पीएम मोदी की तारीफों के बांधे पूल

उन्होंने कहा कि दी जी ने चंद्रयान-3 को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर भेजा और जहां पर चंद्रयान उतरा उस प्वाइंट का नाम 'शिवशक्ति' रख कर महादेव का सम्मान किया। तो वहीं भूपेश कक्का ने सट्टे की एप का नाम महादेव रखकर उनका अपमान किया। कांग्रेस पार्टी ओबीसी विरोधी पार्टी है। इतने वर्षों तक कांग्रेस ने कालेलकर कमीशन और मंडल आयोग पर अमल नहीं किया और जब मंडल कमीशन को लागू किया गया तो राजीव गांधी ने उसका विरोध किया।

मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया था। मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर पिछड़ा वर्ग का सम्मान किया।तुष्टिकरण की राजनीति के चलते कांग्रेस पार्टी ने धारा-370 को बचा कर रखा और आतंकियों को पनाह देती रही। आपने दोबारा मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया और मोदी जी ने धारा-370 को समाप्त किया और कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया।

अमित शाह ने कहा कि भूपेश कक्का की सरकार ने दुर्ग संभाग को बर्बाद करके रख दिया है। रमन सिंह सरकार के समय ये संभाग शिक्षा का केंद्र बना हुआ था, पूरे छत्तीसगढ़ से युवा यहां शिक्षा ग्रहण करने आते थे। लेकिन भूपेश कक्का की सरकार ने शिक्षा के इस केंद्र को सट्टे का केंद्र बना दिया।

Leave a comment