
Cheteshwar Pujara 100th Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया है। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस तरह भारतीय टीम 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। बहरहाल, दिल्ली टेस्ट मैच टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच था। चेतेश्वर पुजारा अपने 100वें टेस्ट की पहली पारी में जीरो पर आउट हो गए, लेकिन दूसरी पारी में विनिंग फोर के साथ टीम को जीत दिलाई।
रिकी पोंटिंग के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने चेतेश्वर पुजारा
बता दें कि चेतेश्वर पुजारा ने अपने 100वें टेस्ट मैच में टीम के लिए विनिंग रन बनाया। उन्होंने टॉड मर्फी की गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। इस तरह अपने 100वें टेस्ट में ऐसा करने वाले चेतेश्वर पुजारा दूसरे बल्लेबाज बन गए है। इससे पहले यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने किया था। रिकी पोंटिंग ने साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच यह मैच सिडनी में खेला गया था। रिकी पोंटिंग ने अपने 100वें टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीकी ऑफ स्पिनर जोहान बोथा की गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत तक पहुंचाया।
साल 2010 में किया था डेब्यू
वहीं चेतेश्वंर पुजारा ने अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक पुजारा 99 मैच खेल चुके है। इस दौरान उन्होंने कई कीर्तमान स्थापित किए। उन्होंने अपने बैटिंग के दम पर भारत को कई टेस्ट जिताए हैं। पुजारा 99 टेस्ट की 169 पारियों में 7021 रन बनाए है। क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में उनके नाम 19 शतक और 34 अर्धशतक दर्ज है। टेस्ट क्रिकेट में उनका हाईएस्ट स्कोर 206 रन नॉट आउट है।
Leave a comment