Chetan Sharma Resign: चेतन शर्मा ने अपने पद से दिया इस्तीफा, स्टिंग ऑपरेशन के बाद लिया ये फैसला

Chetan Sharma Resign: चेतन शर्मा ने अपने पद से दिया इस्तीफा, स्टिंग ऑपरेशन के बाद लिया ये फैसला

Chetan Sharma Resign BCCI Chief Selector:टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने अपने पद से इस्तफा देने का ऐलान कर दिया है। जहां एक तरफ वे हाल ही में स्टिंग ऑपरेशन की वजह से विवाद में आ गए है। वहीं दूसरी तरफ चेतन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह को इस्तीफा सौंप दी है। वहीं जय शाह के द्वारा भी उनका इस्तीपा स्वीकार कर लिया गया है। इसके साथ बीसीसीआई में चेतन का यह दूसरा कार्यकाल चल रहा था। लेकिन उन्हे 40 दिनों के अंदर ही इस्तीफा देना पड़ गया है। इससे पहले वे टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन की वजह से पद से हटाए गए थे।

बता दें कि चेतन शर्मा ने इस स्टिंग ऑपरेशन में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों पर आक्षेप लगाते हुए दिखाया गया है। उन्होंने कथित तौर पर कोच राहुल द्रविड़ और विराट कोहली के साथ बातचीत का भी खुलासा किया है। शर्मा ने आरोप लगाया है कि खिलाड़ी 80 से 85 प्रतिशत फिट होने के बावजूद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में जल्द वापसी के लिए इंजेक्शन लेते है। वहीं भारत के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने यह भी आरोप लगाया कि सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बुमराह की वापसी को लेकर उनके और टीम प्रबंधन के बीच मतभेद थे।  

वहीं बुमराह अभी टीम से बाहर हैं और उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और उसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज में खेलने की संभावना नहीं है। शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व कप्तान विराट कोहली और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच अहं की लड़ाई थी।

Leave a comment