कौन होगा Team India का नया चीफ सिलेक्टर? जानें BCCI की नई रणनीति

कौन होगा Team India का नया चीफ सिलेक्टर? जानें BCCI की नई रणनीति

Chetan Sharma Resignation :टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर रहे चेतन शर्मा ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि चेतन शर्मा ने गुरूवार रात ही बीसीसीआई के सचिव जय शाह को अपना इस्तीफा भेज दिया था, जिसे आज सुबह स्वीकार कर लिया गया है।वहीं चेतन शर्मा के इस्तीफा देने के बाद लोगों के मन में ये सवाल उठ रहे है कि अब उनका ये पद कौन संभालेगा?  

बता दें कि बीसीसीआई ने हाल ही में पूरी चयन समिति का चुनाव किया था, ​जिसके चीफ एक बार फिर से चेतन शर्मा बने थे। अब फिर से चार ही सेलेक्टर रहे गए हैं। इस बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच हुए दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन किया जाना है। इसके लिए जल्द ही कमेटी की बैठक होगी, लेकिन माना जा रहा है कि अभी चार सेलेक्टर की टीम का चयन करेंगे, बाद में किसी एक और सेलेक्टर को चुना जाएगा।

वहीं चेतन शर्मा के इस्तीफ के बाद चार ही सेलेक्टर बाकी है। अब ऐसे में कहा जा रहा है कि शिव सुंदर दास चीफ सेलेक्टर का ये पद ज्यादा बेहतर संभाल सकते है। खैर देखने वाली बात होगी कि आखी किसे इस पद के लिए चुना जाता है। माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों के लिए यही कमेटी टीम चुनेगी। इस अगुवाई शिव सुंदर दास कर सकते हैं, क्योंकि वे इन सभी चार सेलेक्टर्स में सबसे ज्यादा मैच खेले हुए है। सेलेक्शन कमेटी की अगुवाई कौन करेगा, इसका फैसला बीसीसीआई भी इसी नियम के आधार पर करती है कि किस खिलाड़ी ने कितने मैच खेले हैं। शिव सुंदर दास की बात की जाए तो उनके नाम 23  टेस्ट, चार वनडे और तीन टी20 मैच दर्ज हैं, इतने इंटरनेशनल मुकाबले किसी और ने नहीं खेले हैं।

Leave a comment