केंद्र सरकार ने हवाई यात्री को दी खुशखबरी, अब एयरपोर्ट पर मिलेगी सस्ता खाना और चाय-कॉफी

केंद्र सरकार ने हवाई यात्री को दी खुशखबरी, अब एयरपोर्ट पर मिलेगी सस्ता खाना और चाय-कॉफी

Cheap Tea And Coffee At Airport: हवाई यात्रा करने के दौरान अक्सर लोग चाय या कॉफी की तलब करते हैं। इसके लिए वह एयरपोर्ट को लॉउन्ज में जाते हैं। जहां चाय और कॉफी की कीमत सुनकर होश उड़ जाते हैं। कई बारी को लोग मन को मारकर या यात्रा पूरी होने के बाद बाहर चाय पीन का इंतजार करते हैं। अब इन सभी दिक्कतों से निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार तैयारी कर रही है।            

केंद्रीय विमानन मंत्रालय की ओर से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया अपने नियंत्रण वाले सभी हवाई अड्डों के भीतर उड़ान यात्री कैफे की शुरुआत करने जा रहे हैं। यहां कम दाम में यात्रियों को खान और चाय-कॉफी मिलेंगे। इसकी शुरुआत कोलकाता स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई होगी। यह पायलट प्रोजेक्ट है। जल्दी ही ऐसे कैफे एयरपोर्ट अथॉरिटी के बाकी हवाई अड्डों पर भी ये सुविधाएं दी जाएंगी।                       

कोलकाता से होगी शुरुआत                          

बता दें कि कोलकाता हवाई अड्डे के 100 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर शताब्दी समारोह का लोगो लॉन्च करते हुए केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू ने ये बातें कही है। उन्होंने कहा कि विमान यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कम दाम में जलपान की सुविधा के लिए एयरपोर्ट पर उड़ान यात्री कैफे खोलने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत में एवियेशन सेक्टर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इससे एक ओर जहां आर्थिक विकास हो रहा है, तो दूसरी तरफ रोजगार पैदा करने में भी मदद मिल रही है। 

यात्रियों के लिए खास व्यवस्था               

एयरपोर्ट पर आम यात्रियों के लिए सरकार यह लाभदायक कदम उठाने जा रही है। कियोस्क सेवा पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा संचालित हवाई अड्डों पर उपलब्ध होगी। इसके बाद कियोस्क सेवा का विस्तार फिर पूरे भारत में सभी प्रमुख हवाई अड्डों कर दिया जाएगा।  एयरपोर्ट पर कियोस्क के जरिए किफायती कीमतों पर चाय, कॉफी, स्नैक्स और पानी जैसे आवश्यक खान-पान का सामान मिलेगा।                                                                   

Leave a comment