Celebrity MasterChef India 2025: गौरव खन्ना बने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विजेता, ट्रॉफी के साथ मिले लाखों रूपये

Celebrity MasterChef India 2025: गौरव खन्ना बने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विजेता, ट्रॉफी के साथ मिले लाखों रूपये

Celebrity MasterChef India 2025: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया 2025 काखिताब अपनेगौरव खन्ना ने नाम कर लिया है। उन्होंने फाइनल में निक्की तंबोली और तेजस्वी प्रकाश को हराकर शानदार जीत हासिल की। गौरव को विजेता के रूप में चमचमाती ट्रॉफीऔर 20 लाख रुपये की नकद राशिके साथ एक मास्टरशेफ कोट और प्रीमियम किचन अप्लायंसेज मिले। उनकी इस जीत की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।

11 अप्रैल को सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का फिनाले हुआ था। फाइनल में निक्की तंबोली, तेजस्वी प्रकाश और गौरव खन्ना के बीच काफी ज्यादा टक्कर देखी गई। ग्रैंड फिनाले में गौरव खन्ना ने एक बेहतरीन डिश तैयार की। उनकी डिश जज संजीव कपूर, रणवीर बरार, विकास खन्ना और होस्ट फराह खान को काफी शानदार लगी। गौरव खन्ना की शानदार डिश की वजह से उन्हें सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया 2025का खिताब मिला। उन्हें ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और एक गोल्डन एप्रन भी मिला।

तेजस्वी प्रकाश ने गौरव खन्ना को दी कड़ी टक्कर

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के फाइनल में गौरव खन्ना को तेजस्वी प्रकाश ने सीधी टक्कर दी। दोनों के बीच कांटे की टक्कर दी। लोग दोनों को ही शो का विनर मान रहे थे। फैंस भी इन दोनों को ही विनर के तौर पर देख रहे थे। ऐसे में तेजस्वी ने गौरव को फिनाले में कड़ी टक्कर दी।

फाइनल में 5 सितारों ने बनाई थी जगह

आपको बता दें कि 27 जनवरी 2025 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ'शुरू किया गया था। शो में कुल 12 टीवी जगत के सितारों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में सिर्फ 5 ही कंटेस्टेंट्स ने जगह बनाई थी। जिसमें तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, मिस्टर फैजू और राजीव अदातिया का नाम शमिल था। शो के फाइनल में तेजस्वी को सपोर्ट करने के लिए करण कुंद्रा भी पहुंचे थे।

 

Leave a comment