Ram Navami: देशभर में रामनवमी के पर्व की धूम देखी जा रही है। रामनवमी के मौके पर लोगों का उत्साह और खुशी देखते ही बन रही है। मंदिरों में भी रामनवमी के मौके पर विशेष पूजा और आरती की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देशवासियों को रामनवमी की बधाई दी है।
अयोध्या भी में रामनवमी को लेकर भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है क्योंकि राम मंदिर में आज राम जी का सूर्यतिलक होना है। रामनवमी के मौके पर उत्तर प्रदेश के 42 जिले अलर्ट पर हैं. पश्चिम बंगाल में भी तनाव की आशंका के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन पूरी मुस्तैदी बरत रहे हैं। कई शहरों में शर्तों के साथ ही शोभा यात्रा निकाले जाने की मंजूरी प्रदान की गई है।
दुल्हन की तरह सजी अयोध्या
रामनवमी के मौके पर अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है। राम नवमी के पर्व पर मध्याह्न ठीक 12 बजे घंटा-घड़ियाल व नगाड़े की थापों के मध्य रामलला का प्राकट्य होना है। इस मौके पर रामलला का सूर्य अभिषेक भी किया जाएगा। बता दें कि राम मंदिर में महाआरती के साथ-साथ सूर्य किरणों से राम का अभिषेक होगा जिसे सूर्य तिलक भी कहा जा रहा है। शनिवार, पांच अप्रैल को सूर्य तिलक का ट्रायल भी हुआ था।
अहम ये है कि राम मंदिर में सूर्य तिलक के लिए इसरो व सीबीआरआई के वैज्ञानिकों की टीमों ने भी कमान संभाली हुई है। सूर्याभिषेक का लाइव टेलीकास्ट दूरदर्शन व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी होगा। इससे पहले राममंदिर में सुबह साढ़े चार बजे मंगल आरती भी की गई थी। चैत्र नवरात्र के इस परम्परागत पर्व पर सभी मंदिरों में श्रीरामचरित मानस के नवाह्न पारायण के साथ श्रीराम महायज्ञ का भी आयोजन हो रहा है। राम मंदिर पहुंचे भक्तों ने मीडिया से बातचीत के दौरान भी खुशी जताई और कहा कि ये नजारा अद्भुत होगा जिसे देखने के लिए वो यहां पहुंचे हैं।
Leave a comment