India vs PAK: CDS अनिल चौहान ने PAK को दिया वॉर्निंग! बताया अगली लड़ाई कैसी होगी

India vs PAK: CDS अनिल चौहान ने PAK को दिया वॉर्निंग! बताया अगली लड़ाई कैसी होगी

India vs Pakistan: भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने सिंगापुर में आयोजित शांगरी-ला डायलॉग में भविष्य के युद्धों पर महत्वपूर्ण बातें बताई उन्होंने कहा कि आगामी युद्ध "मैन टू मशीन" और "मशीन टू मशीन" के सिद्धांत पर आधारित होंगे। जिसमें (AI), मशीन लर्निंग, हाइपरसोनिक हथियार, और स्वायत्त प्रणालियां प्रमुख भूमिका निभाएंगी। यह बयान न केवल भारत की सैन्य रणनीति को दर्शाता है, बल्कि पाकिस्तान के लिए एक सख्त चेतावनी भी है।
 
भविष्य में युद्धों के लिए भारत की तैयारी       
जनरल चौहान ने बताया कि आधुनिक युद्ध अब रैखिक (linear) नहीं रहेगा, बल्कि यह बहु-आयामी और जालसाजी (networked) हो गए हैं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत ने इस ऑपरेशन में स्वदेशी हथियारों और तकनीकों का उपयोग कर पाकिस्तान के 300 किलोमीटर अंदर तक सटीक हमले किए। भारत ने अपनी स्ट्रेटजी गलतियों को तुरंत सुधारा और 7, 8 और 10 मई को बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए, जिनमें पाकिस्तान के हवाई ठिकानों को निशाना बनाया गया।
 
पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश
CDS ने पाकिस्तान की उस दावे को खारिज किया जिसमें उसने 6 भारतीय जेट्स को मार गिराने की बात कही थी, इसे "पूरी तरह गलत" बताया। उन्होंने कहा "जरुरी यह नही कि कितने जेट्स गिरे, बल्कि यह है कि वे क्यों गिरे और हमने इसके बाद क्या किया।" जनरल चौहान ने कहा कि भारत ने अपनी रणनीति में सुधार कर पाकिस्तान के हवाई रक्षा तंत्र को भेदते हुए सटीक हमले किए। यह पाकिस्तान के लिए एक साफ संदेश है कि भारत किसी भी आतंकी हमले का जवाब निर्णायक और सटीक तरीके से देगा।
 
जनरल चौहान ने भारत की आत्मनिर्भर रक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए, कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में आकाश मिसाइल सिस्टम जैसे स्वदेशी हथियारों का प्रभावी उपयोग किया गया। इसके अलावा, भारत ने बिना किसी विदेशी सहायता के अपनी रक्षा प्रणालियों को एकीकृत किया। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि युद्ध के स्वचालित होने से मानवीय लागत कम हो सकती है, लेकिन इससे युद्ध की संभावना बढ़ सकती है। जो एक खतरनाक प्रवृत्ति है।
 
परमाणु खतरे को नकारा
जनरल चौहान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के उस दावे को बढ़ाकर बताया, जिसमें कहा गया था कि भारत और पाकिस्तान परमाणु युद्ध के कगार पर थे। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने संयम बरता और परमाणु हथियारों का उपयोग करने की कोई संभावना नहीं थी।
 
 जनरल अनिल चौहान का यह बयान न केवल भारत की सैन्य ताकत और रणनीतिक दृष्टिकोण को दर्शाता है बल्कि पाकिस्तान को यह साफ संदेश देता है कि भारत किसी भी खतरे का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। भविष्य के युद्धों में तकनीक और आत्मनिर्भरता भारत की ताकत होंगी।

Leave a comment