
नई दिल्ली: 10 वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि कल हम कोशिश करेंगे की जल्द ही परीक्षा की तिथियां घोषित कर सकें. अभी भी कुछ हिस्सा ऐसा है, जिनके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट की सुविधा नहीं है. अभी ऑनलाइन परीक्षाओं का कोई विचार नहीं है. लिखित परीक्षाएं कराने का विचार है.
इससे पहले भी शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जानकारी ट्वीट कर दी हैं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा कि बोर्ड की परीक्षा को लेकर चला आ रहा सस्पेंस अब 31 दिसंबर को खत्म हो जाएगा. बोर्ड परीक्षा की तारीखों का एलान 31 दिसंबर की शाम को अपने लाइव प्रोग्राम में करेंगे.
आपको बता दें कि कोरोना महामारी के वजह से सभी स्कूल और कॉलेज काफी लंबे समय से बंद है. वहीं बच्चों को ऑनलाइन क्लास के जारिए पढाया जा रहा है. लॉकडाउन के बाद से ही देश भर में स्कूल-कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया था. वहीं करीब नौ महीने से बच्चे घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे है.
वहीं सीबीआई की लिखित परीक्षा हर वर्ष फरवरी और मार्च की बीच होती है. लेकिन कोरोना को देखते हुए इस साल अभी तक परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है.
Leave a comment