SONALI PHOGAT DEATH: CBI इसलिए जांच नहीं कर रही क्योंकि...आप नेता ने उठाए ये बड़े सवाल

SONALI PHOGAT DEATH: CBI इसलिए जांच नहीं कर रही क्योंकि...आप नेता ने उठाए ये बड़े सवाल

नई दिल्ली:सोनाली फोगाट की अचानक आई मौत ने सभी को हैरत में डाल दिया है। परिजनो से लेकर कई राजनीति पार्टियां हत्या की आंशका जताई है। साथ ही बीते दिन भाई ने सोनाली फोगाट की पीए के खिलाफ गोवा पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमें पीए पर सोनाली के साथ दुष्कर्म के आरोप लगाए है। हालांकि पीए पुलिस की हिरासत में है। वहीं अब आम आदमी पार्टी के नेता ने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे कयास लगाए जा रहे है कि हत्या के पीछे किसी बड़ा का हाथ हो सकता है।

दरअसल नवीन जयहिंद ने सोनाली फोगाट की मौत की सीबीआई जांच की मांग की थी। जिसपर अब उन्होंने कहा है कि इस मामले में सीबीआई जांच नहीं हो रही है तो इसके पीछे बड़े मगरमच्छों का हाथ है। नवीन का कहना है कि सीबीआई जांच होती है तो बड़े मगरमच्छों के फंसने की उम्मीद है, इसी डर के चलते सीबीआई जांच के आदेश नहीं किए जा रहे, सोनाली फोगाट का पीए तो छोटी मछली है, अगर सही जांच हो तो बड़े मगरमच्छ भी जाल में फंस जाएंगे।

बता दें कि बीत दिन सोनाली के भाई ने गोवा पुलिस को हत्या की आंशका जताते हुए सोनाली के पीए सुधीर सांगवान के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इतना ही नहीं सोनाली के भाई ने कई गंभीर आरोप भी लगाए है। भाई रिंकू फोगाट ने पुलिस शिकायत पत्र में बताया है कि साल 2021 में सोनाली के घर पर चोरी हुई थी। इस चोरी की शिकायत हिसार में दर्ज कराई गई। सोनाली अपने पीए पर भरोसा करती थी। इसी बात का फायदा उठाते हुए सुधीर उन्हें लंबे वक्त से धोखा दे रहा था।

 पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि करीब 3 दिन पहले सोनाली ने अपने भाई रिंकू को फोन करके बताया था कि सुधीर ने उन्हें खीर खिलाई, जिसे खाने के बाद उनके हाथ-पांव कांपने लगे थे और थोड़ी देर बाद हाथ-पैरों न काम करना बंद कर दिया था। जब इसके बारे में सोनाली ने सुधीर से पूछा तो वो गोल-मोल जवाब देने लगा।

रिंकू ने आगे कहा कि एक बार उसके जीजा अमन पूनिया को सोनाली ने कॉल किया और बताया कि सुधीर ने उसे खाने में कुछ मिलाकर दिया है, इससे उन्हें बैचेनी और घबराहट हो रही है। सोनाली ने ये भी बताया कि 3 साल पहले सुधीर ने उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर उनके साथ कई बार दुष्कर्म किया और वीडियो बना ली। सुधीर ने सोनाली को धमकी दी कि अगर इसके बारे में किसी को बताया तो वो इसे वायरल करके उसका फिल्मी और राजनीतिक करियर चौपट कर देगा।

Leave a comment