सलमान खान को धमकी भेजने वाले शख्स का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है गहरा नाता, सामने आया ये बड़ा राज

सलमान खान को धमकी भेजने वाले शख्स का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है गहरा नाता, सामने आया ये बड़ा राज

Salman Khan: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों गैंगस्टर बिश्नोई के द्वारा दिए गए धमकी को लेकर काफी चर्चा में बने हुए थे। वहीं कल इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया,जिस पर एक्टर को धमकी भेजने का आरोप लगा है। इस आरोपी की पहचान धाकड़ राम बिश्नोई के रूप में हुई है, जिस पर राजस्थान में आम्र्स एक्ट के तहत 6 महीने पहले एक मामला दर्ज है।  

बता दें कि सिध्दू मूसेवाला के परिवार को भी धाकड़ राम विश्नोई ने धमकी दी थी जिसके बाद पंजाब में भी उस पर एक मामला दर्ज करवाया गया है। इसके अलावा मुंबई पुलिस की जांच के बाद पंजाब पुलिस भी धाकड़ राम बिश्नोई की कस्टडी ले ली है। हालांकि, अब तक की जांच में धाकड़ राम बिश्नोई का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई कनेक्शन सामने नहीं आया है। थोड़ी ही देर में धाकड़ राम बिश्नोई को मुंबई के बांद्रा कोर्ट में पुलिस पेश करेगी।

वहीं एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले ईमेल भेजने के आरोप में बांद्रा सर्किल मुंबई सिटी पुलिस स्टेशन द्वारा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसके साथ ही एक इंटरव्यू में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सुपरस्टार से माफी मांगने के लिए भी कहा था। इसके साथ ही उसने यह भी कहा था कि माफी मांगने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी। अटल को जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके साथ ही गोल्डी बराड़ के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया था।

Leave a comment