Rishabh Pant Health Update : डॉक्टरों से लगातार पंत का हेल्थ अपडेट ले रहे हैं कैप्टन रोहित शर्मा

Rishabh Pant Health Update : डॉक्टरों से लगातार पंत का हेल्थ अपडेट ले रहे हैं कैप्टन रोहित शर्मा

नई दिल्ली: 29 दिसंबर को हुए सड़क हादसे के बाद से भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत अस्पताल में डॉक्टरों की ऑब्जर्वेशन में हैं। उनकी हेल्थ में लगातार सुधार हो रहा है। शनिवार को दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट असोसिएशन (डीडीसीए) के अधिकारी देहरादून पहुंचे और क्रिकेटर की हेल्थ से जुड़ा अपडेट लिया। वहीं भारतीय टीम के कैप्टन रोहित शर्मा भी लगातार डॉक्टरों के संपर्क में हैं। 
मालदीव से डॉक्टरों के संपर्क में रोहित 
 
आपको बता दें कि छुट्टियां मनाने के लिए मालदीव पहुंचे हुए है, जहां से वह लगातार डॉक्टरों से पंत का हेल्थ अपडेट ले रहे हैं। इनसाइड स्पोर्ट्स के अनुसार, रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत का इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम से बात की। वह अपने टीम मेम्बर की हेल्थ को लेकर काफी चिंतित हैं। 
 
आपको बता दें कि, पंत दिल्ली से अपने होमटाउन रुड़की जा रहे थे। उन्हें कार चलाते समय झपकी आ गई और उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। पंत विंडस्क्रीन को लात मारकर कार से बाहर आ गए। जिसकी वजह से वो बाल-बाल बच गए। अस्पताल में इलाज के दौरान पंत के कई टेस्ट हुए, जिनकी रिपोर्ट्स नार्मल आई हैं। क्रिकेटर पंत लगातार रिकवरी कर रहे हैं, जो सभी के लिए खुशी की बता है।

Leave a comment