
नई दिल्ली: जी-20 की बैठक के बाद भारत और कनाडा के रिश्तों की दूरियां बढ़ती ही जा रही है। हाल ही में संसद में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा है कि हमारे देश की सुरक्षा एजेंसियां इस हत्याकांड की जांच में जुटी है।
ओटावा में हाउस ऑफ कॉमन्स को प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच हमारे देश की सुरक्षा एजेंसियां कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के नागरिक की हत्या हमारे देश में बिल्कुल बर्दाशत नहीं की जाएंगी। यह हमारी संप्रभुता का उल्लंघन है, जो हमें कभी स्वीकार नहीं होगा। यह उन मौलिक नियमों के विपरीत है, जिनके जरिए एक खुला और लोकतांत्रिक समाज काम करता है।
संसद में क्या कुछ बोले जस्टिन ट्रूडो
संसद में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि आज मैं सदन को एक बेहद गंभीर मामले से वाकिफ कराना चाहता हूं। मैंने प्रत्यक्ष तौर पर विपक्ष के नेताओं को सूचित किया है लेकिन मैं अब सभी कनाडाई नागरिकों को यह बताना चाहता हूं।
जून में हुई कनाडा के नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार के संभावित कनेक्शन के संभावित कनेक्शन के विश्वसनीय आरोपों की सक्रिय तौर पर जांच कर रही है। हमारा देश कानून का पालन करता है। उन्होंने मुझे अपने देश की नागारिकों की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा करना हमारा मौलिक अधिकार है।
Leave a comment