कनाडा ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ लिए ये बड़े फैसले, जानें क्या होगा इसका असर?

कनाडा ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ लिए ये बड़े फैसले, जानें क्या होगा इसका असर?

Lawrence Bishnoi Gang: लॉरेंस बिश्नोई गैंग को कनाडा सरकार ने आतंकी संगठन की लिस्ट में शामिल कर दिया। कनाडा में मर्डर और उगाही करवाने के आरोपों की वजह से कंजरवेटिव और NDP नेताओं की मांग के बाद सरकार ने ये फैसला लिया। इस फैसले में ये भी कहा गया कि अगर कोई भी कनाडाई नागरिक बिश्नोई गैंग को आर्थिक मदद करता है या फिर गैंग से किसी भी तरह का लेनदेन करता है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कनाडा और भारत में मजबूत नेटवर्क

लॉरेंस गैंग मुख्य रूप से भारत से संचालित होता है, लेकिन कनाडा में भी इसका मजबूत नेटवर्क बना हुआ है। खासकर सिख और दक्षिण एशियाई समुदायों वाले इलाकों में गैंग ज्यादा एक्टिव रहते हैं। कई बड़ी वारदातों को अंजाम देने के बाद गैंग के सदस्यों ने खुलेआम पर उन अपराधों की जिम्मेदारी ली है।

खुफिया एजेंसियों को मिले ये अधिकार

कनाडा में अब इस गैंग से जुड़े लोगों को सख्त सजा दी जा सकती है। जांच में खुफिया एजेंसियों को ज्यादा अधिकार मिलेंगे, जिससे कि गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी आसान हो जाएगी। पैसों और हथियारों की कमी के चलते गैंग की तरफ से होने वाली उगाही की वारदातों में कमी आ सकती है और हिंसा पर भी नकेल कसी जा सकती है। निज्जर की हत्या पर तनाव के बाद ये कदम भारत-कनाडा के बीच संबंधों को सुधारने में मदद कर सकता है।

भारत ने भी बिश्नोई गैंग पर कसा शिकंजा

भारत में NIA जैसी एजेंसी पहले से ही बिश्नोई गैंग पर शिकंजा कसे हुए है। ये कदम भारत को प्रत्यर्पण में भी मदद कर सकता है, लेकिन इससे राजनीतिक तनाव बढ़ने की भी आशंका बताई जा रही है। कनाडा में गैंग पर शिकंजा प्रवासियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया एक अहम कदम है, लेकिन इसकी व्यापकता अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर निर्भर करेगी।  

Leave a comment