न्यू ईयर ईव पर फूड-डिलीवरी ठप! 31 दिसंबर को Swiggy, Zomato, Zepto-Blinkit की देशव्यापी हड़ताल

न्यू ईयर ईव पर फूड-डिलीवरी ठप! 31 दिसंबर को Swiggy, Zomato, Zepto-Blinkit की देशव्यापी हड़ताल

Food Delivery Strike On December 31: भारत में फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स से जुड़े लाखों गिग वर्कर्स ने 31दिसंबर यानी नए साल से एक दिन पहले देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। इस हड़ताल में स्विगी, जोमैटो, जेप्टो, ब्लिंकिट, अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसे कई प्लेटफॉर्म्स के डिलीवरी पार्टनर्स शामिल होने की संभावना है। जिस वजह से ई-कॉमर्स और फूड डिलीवरी सेवाओं पर काफी असर पड़ेगा। बता दें, 25दिसंबर क्रिसमस के दिन भी इसी तरह की हड़ताल हुई थी, जिससे कई शहरों में सेवाएं प्रभावित हुई थीं।

वर्कर्स क्यों करेंगे हड़ताल?

दरअसल, हड़ताल का नेतृत्व इंडियन फेडरेशन ऑफ ऐप-बेस्ड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स (IFAT) और तेलंगाना गिग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन (TGPWU) कर रहे हैं। डिलीवरी वर्कर्स का आरोप है कि प्लेटफॉर्म कंपनियां उनकी कमाई घटा रही हैं, जिससे काम की स्थिति असुरक्षित हो गई है और कोई सामाजिक सुरक्षा भी नहीं दी जा रही। ऐसे में कर्मचारियों की मांगें हैं कि उन्हें उचित और पारदर्शी वेतन दिया जाए। साथ ही, 10-मिनट डिलीवरी मॉडल को भी तुरंत खत्म किया जाए। इसके अलावा सुरक्षित काम का माहौल और दुर्घटना बीमा, स्वास्थ्य बीमा की सुविधा भी दी जाए। इस मामले में यूनियन लीडर शेख सलाउद्दीन ने कहा कि कंपनियां मुनाफा कमा रही हैं, लेकिन वर्कर्स की जिंदगी और कमाई पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा।

31दिसंबर को हड़ताल

मालूम हो कि 31दिसंबर यानी नए साल की पूर्व संध्या होने के कारण फूड ऑर्डर, ग्रॉसरी, मेडिसिन और ई-कॉमर्स पैकेज की डिमांड बहुत ज्यादा होती है। यह दिन इन प्लेटफॉर्म्स के लिए साल का सबसे व्यस्त और ज्यादा कमाई वाला दिन होता है।

लेकिन इस हड़ताल की वजह से बड़े शहरों जैसे दिल्ली-NCR, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे आदि में डिलीवरी में भारी देरी या पूरी तरह रुकावट आ सकती है। जिससे क्विक कॉमर्स जैसे जेप्टो, ब्लिंकिट की 10-मिनट वाली इंस्टेंट डिलीवरी सबसे ज्यादा प्रभावित होगी। जिस वजह से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

Leave a comment