Muhurat Trading 2025: मामूली उछाल के साथ बंद हुआ मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र, सोना और चांदी के भाव गिरे

Muhurat Trading 2025: मामूली उछाल के साथ बंद हुआ मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र, सोना और चांदी के भाव गिरे

Muhurat Trading: दिवाली के पावन अवसर पर 21अक्टूबर 2025को आयोजित मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र में भारतीय शेयर बाजार ने हल्की बढ़त के साथ समापन किया। यह विशेष एक घंटे का ट्रेडिंग सत्र संवत 2082की शुरुआत का प्रतीक है, जिसमें निवेशक पारंपरिक रूप से शुभ मुहूर्त में लेन-देन करते हैं। बाजार की इस सकारात्मक शुरुआत ने निवेशकों में उत्साह जगाया, हालांकि उतार-चढ़ाव भी देखने को मिला। निफ्टी 25,900के ऊपर ओपेन हुआ था, जबकि सेंसेक्‍स 84600के ऊपर खुला। तो वहीं, कारोबार बंद होने तक निफ्टी 25अंक चढ़कर 25868और सेंसेक्‍स 62अंक चढ़कर 84426पर पहुंच गया।

शेयर बाजार का प्रदर्शन

बीएसई सेंसेक्स ने 62.97अंकों की बढ़त के साथ 84,426.34पर कारोबार समाप्त किया, जो 0.07प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है वहीं, एनएसई निफ्टी 25.45अंकों की तेजी के साथ 25,868.60पर बंद हुआ, जिसमें 0.10प्रतिशत का इजाफा हुआ। सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 300अंकों ऊपर खुला था, लेकिन अंत तक लाभ सीमित रहा। यह लगातार सातवां मुहूर्त सत्र है जिसमें बाजार हरे निशान में बंद हुआ है।

सोना और चांदी के दाम

मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान एमसीएक्स पर सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। सोने की कीमत 2,454 रुपये गिरकर 1,28,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, जो 1.88 प्रतिशत की कमी है।  इसी तरह, चांदी में 7,518 रुपये की भारी गिरावट आई और यह 1,50,469 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई, जिसमें 4.76 प्रतिशत का नुकसान हुआ। वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता और डॉलर की मजबूती के कारण इन कीमती धातुओं पर दबाव पड़ा। हालांकि, दिवाली से पहले कीमतों में कुछ उछाल भी देखा गया था, लेकिन मुहूर्त सत्र में गिरावट प्रमुख रही।

Leave a comment