Share Market में कमजोर संकेतों के बावजूद शानदार रिकवरी, सेंसेक्स 500 अंक उछला, ऑल टाइम हाई पर निफ्टी

Share Market में कमजोर संकेतों के बावजूद शानदार रिकवरी, सेंसेक्स 500 अंक उछला, ऑल टाइम हाई पर निफ्टी

Share MarketUpdate:वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच सुबह घरेलू बाजारों की सपाट शुरुआत हुई। लेकिन इसके बाद बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली। दोपहर करीब साढ़े बजे के आसपास सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा की बढ़त दर्ज की जा रही थी जबकि निफ्टी में 170 अंकों की बढ़त दर्ज की जा रही थी। निफ्टी 22,806 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। बैंक निफ्टी 700 अंक ऊपर चल रहा था। निफ्टी आईटी में भी 400 अंकों से ज्यादा की बढ़त दर्ज की जा रही थी।

सुबह कारोबार शुरू होने के साथ ही बेंचमार्क इंडेक्स लाल से हरे रंग की ओर जाने की कोशिश करता नजर आया, जबकि मिडकैप इंडेक्स लाइफ हाई बनाता नजर आया। सेंसेक्स 32 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 74,253 पर खुला। निफ्टी 21 अंक गिरकर 22,576 पर और निफ्टी बैंक 332 अंक बढ़कर 48,113 पर खुला।

बीते 3 दिनों से देखने को मिल रही थी सुस्ती

पिछले तीन कारोबारी दिनों से शेयर बाजार में मंदी का माहौल था, लेकिन गुरुवार को एक बार फिर बाजार में तेजी आने लगी। धीमी शुरुआत के बाद अचानक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में जोरदार तेजी देखने को मिली है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बुधवार को 74,221 पर बंद हुआ और गुरुवार को 74,253 पर खुला। फिर अचानक यह इंडेक्स बढ़ने लगा और रात 11.30 बजे यह 444.23 अंक उछलकर 74,665.29 के स्तर पर कारोबार करने लगा।

इन शेयरों में जमकर हुई खरीदारी

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, टाइटन और भारती एयरटेल के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही। पावर ग्रिड, सन फार्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही।

Leave a comment