Retail Inflation: नवंबर महीने में महंगाई घटने से RBI को राहत, देखें कौन-कौन सी चीजें हुईं सस्ती

Retail Inflation: नवंबर महीने में महंगाई घटने से RBI को राहत, देखें कौन-कौन सी चीजें हुईं सस्ती

Retail Inflation: भारत में महंगाई पर राहत की खबर आई है। गुरुवार को सरकार ने नवंबर महीने के खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) के आंकड़े जारी किए, जो देशवासियों के लिए सुखद साबित हुए। अक्टूबर में महंगाई दर 6फीसदी के पार पहुँच गई थी, लेकिन नवंबर में यह घटकर 5.48फीसदी पर आ गई है। सरकार का कहना है कि खाद्य वस्तुओं, खासकर सब्जियों की कीमतों में आई गिरावट के कारण महंगाई में यह कमी आई है। यह आंकड़ा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के लिए भी राहत का कारण बना है, जो बुधवार को अपना कार्यभार संभाल चुके हैं।

अक्टूबर में महंगाई का उच्चतम स्तर

अक्टूबर में महंगाई दर 6.21फीसदी तक पहुँच गई थी, जो सितंबर में 5.49फीसदी थी। त्यौहारी सीजन के दौरान खाद्य कीमतों में इजाफे से यह वृद्धि हुई। यह आंकड़ा 14महीने का उच्चतम स्तर था और भारतीय रिजर्व बैंक की 6फीसदी की सहनीय सीमा से ऊपर था।

सब्जियों और दालों के दाम में गिरावट

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के अनुसार, नवंबर में खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर घटकर 9.04फीसदी रही, जबकि अक्टूबर में यह 10.87फीसदी थी। खासतौर पर सब्जियों, दालों, चीनी, मिठाई, फल, अंडे, दूध और मसालों की कीमतों में गिरावट देखी गई। नवंबर में अनाज की महंगाई दर 6.88फीसदी रही, जबकि दालों की महंगाई दर 5.41फीसदी पर आ गई।

औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि

महंगाई में गिरावट के साथ-साथ अक्टूबर में औद्योगिक उत्पादन में 3.5फीसदी की वृद्धि भी दर्ज की गई है, जो देश की अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत हैं।नवंबर में महंगाई दर में यह कमी भारतीय जनता के लिए राहत का कारण बनी है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले महीनों में महंगाई की दर और घट सकती है।

Leave a comment