RBI का नया तोहफा, अब UPI से लिंक होगा आपका मोबाइल वॉलेट

RBI का नया तोहफा, अब UPI से लिंक होगा आपका मोबाइल वॉलेट

UPI Transaction Rules: जब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध लगाया तो सबसे ज्यादा दिक्कत पेटीएम वॉलेट इस्तेमाल करने वाले लोगों को हुई। लोगों को जल्द ही इसका समाधान मिल सकता है, क्योंकि RBIएक ऐसे सिस्टम पर काम कर रहा है, जहां लोग बैंक खाते की तरह अपने वॉलेट को भी UPIऐप से लिंक कर सकेंगे। आइए समझते हैं हिसाब-किताब।

आज भी देश में करोड़ों लोग डिजिटल पेमेंट ऐप्स पर वॉलेट फीचर का इस्तेमाल करते हैं। इसमें PhonePe से लेकर Amazon Pay तक सब कुछ शामिल है। मोबाइल वॉलेट UPI से अलग है। यह एक प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) है, जिसमें पहले से पैसा जमा करना होता है। अब इससे जुड़े नियमों में बदलाव हो गया है।

कैसे काम करेगी UPI और वॉलेट की लिंकिंग?

फिलहाल आप किसी भी कंपनी के ऐप के वॉलेट का इस्तेमाल कर उस पैसे को उसी कंपनी के वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं। इस पैसे को ट्रांसफर करने के लिए आप थर्ड पार्टी UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं और यह पैसा दूसरे व्यक्ति के वॉलेट में ही जाता है।

इसका मतलब है कि आप किसी एक ऐप के वॉलेट में रखे पैसे को किसी दूसरे ऐप के वॉलेट में ट्रांसफर नहीं कर सकते। अब RBIने इसका समाधान ढूंढ लिया है। RBI आपके मोबाइल वॉलेट को तीसरे पक्ष के UPI एप्लिकेशन (जैसे PhonePe, Paytm) से जोड़ने का प्रस्ताव रखा है। इस तरह आपका वॉलेट भी अकाउंट की तरह काम करने लगेगा।

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अप्रैल में मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए कहा था कि अब पीपीआई धारकों को अधिक लचीलापन प्रदान किया जाएगा। पीपीआई को थर्ड पार्टी UPIऐप से लिंक करने की अनुमति होगी, ताकि UPIभुगतान बैंक खाते की तरह वॉलेट के माध्यम से किया जा सके।

ऐसे होगा आम आदमी को फायदा

ईटी की खबर के मुताबिक, RBIके इस नए तोहफे से आम आदमी को बड़ा फायदा होने वाला है। इसके बाद ग्राहक अब किसी भी UPIऐप से किसी भी वॉलेट को एक्सेस करके भुगतान कर सकेंगे। इसका मतलब यह है कि अगर आपके पास PhonePe वॉलेट है और उसमें पैसे हैं तो अगर आप Paytm UPI के जरिए पेमेंट करते हैं तो आप PhonePe वॉलेट में मौजूद पैसों का इस्तेमाल कर पाएंगे।

Leave a comment