
Vishal Mega Mart IPO: विशाल मेगा मार्ट का 8,000करोड़ रुपये का मेगा IPO आज बुधवार 18दिसंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। बता दें, बीएसई पर यह शेयर करीबन 41.03%प्रीमियम के साथ 110रुपये पर लिस्ट हुआ है। वहीं, एनएसई पर विशाल मेगा मार्ट के शेयर 33%प्रीमियम के साथ 104रुपये पर लिस्ट हुए।
इस लिस्टिंग के बाद विशाल मेगा मार्ट के शेयर को खरीदने के लिए लाइन लग गई। जिसके बाद एनएसई पर यह शेयर 7%तक चढ़कर 111.19रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। बता दें, विशाल मेगा मार्ट आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 78रुपये तय किया गया था। वहीं, कंपनी का यह इश्यू 11दिसंबर को निवेश के लिए ओपन हुआ था, जो 13दिसंबर को बंद हुआ।
विशाल मेगा मार्ट IPO कितना हुआ था सब्सक्राइब
विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ को तीसरे दिन तक टोटल 27.28गुना सब्सक्राइब किया गया था। वहीं, रिटेल निवेशकों के हिस्सों को 2.31गुना सब्सक्राइब किया गया। जबकि एनआईआई के मामले में 14.25गुना सब्सक्रिप्शन मिला। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के हिस्से को सबसे ज्यादा 80.75गुना सब्सक्राइब किया गया।
GMP भाव से ज्यादा पर लिस्ट हुए शेयर
विशाल मेगा मार्ट के IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 16दिसंबर सोमवार को 20रुपये चल रहा था। वहीं इश्यू 98रुपये के भाव पर लिस्ट होने के संभावना जता रहा था। जो IPO के प्राइस बैंड के अपर एन्ड 78रुपये से 26%ज्यादा है। हालांकि, आईपीओ जीएमपी अनुमानों को पछाड़ते हुए 41%के लिस्टिंग गेन के साथ लिस्ट हुआ।
विशाल मेगा मार्ट IPO प्राइस बैंड
विशाल मेगा मार्ट के IPO का प्राइस बैंड 74 से 78 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी के शेयर दोनों एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हुए। विशाल मेगा मार्ट का IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर आधारित था। इसमें 102.56 करोड़ इक्विटी थी, जो प्राइस बैंड के अपर एन्ड पर 8,000 करोड़ रुपये बनता है।
Leave a comment