Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 700 अंक चढ़ा; निफ्टी 24,000 के करीब

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 700 अंक चढ़ा; निफ्टी 24,000 के करीब

Stock Market Opening: 2025 की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार के लिए शानदार रही है। 1जनवरी को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद हुए थे। गुरुवार को भी यह रुझान जारी रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स पिछले दिन 368अंक चढ़ा था। आज यह लगभग 700अंक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी तेजी के साथ बढ़ रहा है। इस तेजी का असर प्रमुख कंपनियों के शेयरों पर भी दिख रहा है, जिनमें Bajaj Finance से लेकर Railtel तक शामिल हैं।

सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी उछाल

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने हरे निशान में शुरुआत की। सेंसेक्स अपने पिछले बंद 78,507.41के मुकाबले 78,657.52पर खुला। इसके बाद यह 350अंक चढ़कर 78,893.18के स्तर तक पहुंच गया। निफ्टी भी तेजी से बढ़ता हुआ नजर आया। यह 23,742.90से उछलकर 23,783पर खुला और कुछ ही मिनटों में 110अंक की बढ़त के साथ 23,868के स्तर पर पहुंच गया।जैसे-जैसे कारोबार बढ़ता गया, सेंसेक्स करीब 700अंक चढ़कर 79,213.10पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी 200अंक से ज्यादा बढ़कर 23,963.50के स्तर तक पहुंच गया।

बुधवार को भी तेजी का रुझान

बुधवार को भी बाजार में थोड़ी सुस्ती के बाद अचानक तेजी आई। BSE सेंसेक्स ने 78,265.07पर खुलने के बाद 368.40अंक की बढ़त के साथ 78,507.41पर बंद किया। निफ्टी भी 23,637.65से 98.10अंक चढ़कर 23,742.90पर क्लोज हुआ।

सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयर

गुरुवार को सबसे ज्यादा तेजी दिखाने वाले प्रमुख शेयरों में Bajaj Finance था, जो 3.75%की बढ़त के साथ 7,196.50रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इसके अलावा, Bajaj Finserv (3.36%), Maruti (3.11%) और Infosys (2.95%) के शेयरों में भी तेजी रही।

मिडकैप कंपनियों में Railtel (6.88%), Policy Bazaar (5.06%), IGL (3.79%), और Ashok Leyland (3.61%) के शेयरों में भी तेजी देखी गई। वहीं, स्मॉलकैप कंपनियों में Rico Auto का शेयर 13.72%चढ़ा।

Leave a comment